11 साल से हर रोज़ 150 आवारा कुत्तों को चिकन बिरयानी खिलाता है ये शख्स, बोला- ‘ये मेरे बच्चे हैं…’ - देखें Video

नागपुर के 58 वर्षीय रंजीत नाथ पिछले 11 वर्षों से प्रतिदिन लगभग 150-17 आवारा कुत्तों (stray dogs) को खाना खिला रहे हैं. सोशल मीडिया पर रंजीत नाथ (Ranjeet Nath) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
11 साल से हर रोज़ 150 आवारा कुत्तों को चिकन बिरयानी खिलाता है ये शख्स, बोला- ‘ये मेरे बच्चे हैं…’

58 वर्षीय रंजीत नाथ पिछले 11 वर्षों से प्रतिदिन लगभग 150-17 आवारा कुत्तों (stray dogs) को खाना खिला रहे हैं. सोशल मीडिया पर रंजीत नाथ (Ranjeet Nath) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसे नागपुर के लाइफस्टाइल ब्लॉगर अभिनव जेसवानी (Nagpur-based lifestyle blogger Abhinav Jeswani) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. यहां तक कि लोग अब उन्हें "नागपुर का डॉग मैन" (Dog Man of Nagpur) कहने लगे हैं. इस काम की शुरुआत उन्होंने कुत्तों को बिस्कुट खिलाने से शुरू की थी. और आज वह उन्हें चिकन और मटन से बनी बिरयानी खिलाते हैं.

देखें Video:

रंजीत हर रोज 35 से 40 किलो बिरयानी पकाते हैं, रंजीत के साथ जुड़े राहुल मोटवानी बताते हैं, 'वह पिछले कुछ सालों से ऐसा कर रहे हैं लेकिन महामारी के शुरू होते ही उन्होंने इसे और बढ़ा लिया. उन्हें आवारा कुत्ते पसंद हैं और वह इन्हें अपने बच्चे बुलाते हैं.'

वो कहते हैं, 'मुझे उन्हें आवारा या कुत्ता कहना अच्छा नहीं लगता. मैं उन्हें अपने बच्चों की तरह मानता हूं.' वह दिन में बिरयानी बनाना शुरू करते हैं और शाम करीब बजे अपनी बाइक से आवारा जानवरों को खिलाने निकल जाते हैं. इस चिकन बिरयानी में कम मीट और हड्डी ज्यादा होती है.

बता दें कि लाइफस्टाइल ब्लॉगर अभिनव जेसवानी ने इंस्टाग्राम के दो वीडियो शेयर किए हैं. दोनों ही वीडियोज पर अबतक 12 हजार और 9 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर खूब कमेंट् कर रहे हैं और रंजीत नाथ की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana Bus Accident: हादसे के बाद बस हुई चकनाचूर, देखें घटनास्थल से ताजा हालात
Topics mentioned in this article