डेटिंग ऐप वाली लड़की ने कैफे में बुलाया, लगाया 12000 का चूना, बिल देने के टाइम हुई नौ दो ग्यारह

Dating App Scam Viral Post: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक रेडिट यूजर ने डेटिंग ऐप स्कैम में फंसने के बाद लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Dating App Girl Scams Guy Viral Post: हाल ही में दिल्ली के एक यूजर का दिल तो टूटा ही, साथ ही जेब भी खाली हो गई. डेटिंग ऐप पर हुई एक मुलाकात कब स्कैम में बदल गई, इसका उसे अंदाजा तक नहीं था. यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब एक युवक ने अपने साथ हुई ठगी की पूरी कहानी रेडिट पर साझा की. इस घटना ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है और लोगों की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया है.

Reddit पर बयां किया दिल का दर्द (delhi dating cafe fraud)

रेडिट पर @Fit-Marionberry3684 नामक यूजर ने 'डेट पर स्कैम हो गया' हेडलाइन से पोस्ट किया और बताया कि वह एक लड़की से डेटिंग ऐप पर मिला था. लड़की ने उसे दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्थित 'कैफे लोकस' में मिलने बुलाया. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन जल्द ही फूड और ड्रिंक्स के ऑर्डर ने बिल को 12 हजार रुपये के करीब पहुंचा दिया. यूजर ने लिखा, मैंने केवल एक बीयर और कुछ स्नैक्स ऑर्डर किए थे, लेकिन लड़की ने लगातार महंगे ड्रिंक्स मंगवाए, जिनमें से एक 'येगर बम' 1200 रुपये का था. मैंने साफ बताया कि मेरे पास केवल 3 हजार रुपये हैं, लेकिन उसने बिल आधा बांटने से मना कर दिया.

Posts from the legaladviceindia
community on Reddit

डेटिंग ऐप पर मिला धोखा (girl scams man at cafe)

स्थिति तब और खराब हो गई जब लड़की अचानक कैफे से भाग गई और लड़का अकेला फंस गया. कैफे स्टाफ ने बिल स्प्लिट करने से इनकार कर दिया और युवक के साथ बदतमीजी करने लगे. यूजर ने दावा किया कि कैफे की ऑनर ने भी कोई मदद नहीं की. 2 घंटे तक वहां फंसे रहने के बाद युवक ने अपने दोस्त को बुलाया, जिसने किसी तरह 2500 रुपये देकर मामले को शांत कराया. हालांकि, यह अनुभव उसके लिए काफी शर्मनाक और परेशान करने वाला था.

Advertisement

डेट पर स्कैम हो गया...(Delhi Locus Cafe Dating App Scam)

इस पोस्ट पर अब तक 1 हजार से ज्यादा अपवोट्स और 150 से अधिक कमेंट्स आ चुके हैं. कई यूजर्स का मानना है कि यह कोई नई बात नहीं है, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के कई कैफे में इस तरह के 'हनी ट्रैप स्कैम्स' आम होते जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: अंधविश्वास में पूरा परिवार खाक, देश को पीछे धकेलने वाली सोच की X Ray Report