कूलर में पानी भरने के लिए नहीं करनी होगी मेहनत, शख्स ने किया तगड़ा जुगाड़, न लगेगी बाल्टी न पाइप, 3 करोड़ लोगों ने देखा

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कैसे बिना मेहनत किए और बाल्टी या पाइप का इस्तेमाल किए बिना कैसे आप बड़े आराम से पानी भर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कूलर में पानी भरने के लिए नहीं करनी होगी मेहनत, शख्स ने किया तगड़ा जुगाड़

गर्मियां आते ही लोगों के घरों में कूलर लग जाते हैं, लेकिन इसके बाद कूलर में पानी भरना एक बड़ा काम बन जाता है, जिसे लेकर हर घर में बहस का मुद्दा बन जाता है कि आखिर कूलर में पानी कौन भरेगा ? कूलर में पानी भरना भी किसी बड़े टास्क से कम नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया  पर इस समस्या को हल करने का जुगाड़ भी आ गया है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कैसे बिना मेहनत किए और बाल्टी या पाइप का इस्तेमाल किए बिना कैसे आप बड़े आराम  से पानी भर सकते हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कूलर में बिना मेहनत के पानी भरने के लिए एक स्मार्ट तरीका अपनाया है. उसने कूलर को वॉश बेसिन के पास रखा है, ताकि पानी आसानी से भरा जा सके. इसके लिए उसने एक प्लास्टिक की बतल ली और उसमें छेद करके उसे वॉश बेसिन के नल में फिट कर दिया है. बोतल के ढक्कन वाले सिरे को खोलकर उसे कूलर के पानी भरने वाले हिस्से की ओर मोड़ दिया है. जैसे ही नल खोला जाता है, पानी बोतल से होकर सीधे कूलर में पहुंच जाता है. इस तरह आप भी बिना किसी मेहनत के कूलर में पानी भर सकते हैं.

Advertisement

इसके अलावा वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी फर्श पर न गिरे इसके लिए कूलर के नीचे एक पायदान रख दिया है. इस जुगाड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर @parasram_todkar1412 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- जुगाड़. इस वीडियो को अबतक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 15 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: दुल्हन ने दोस्तों को शादी के डिनर पर किया इनवाइट, खत्म हुई पार्टी, तो हर एक से मांगे 15 हज़ार रुपये, वजह कर देगी हैरान

Advertisement

वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स को ये जुगाड़ बहुत पसंद आ रहा है तो कुछ इसे पानी की बर्बादी बता रहे हैं. एक यूजर ने ने लिखा- मैं भी ट्राई करूंगी. दूसरे यूजर ने लिखा- आलस्य जुगाड़ की जननी है. तीसरे यूजर ने लिखा- इंजीनियर की क्या जरूरत है, जुगाड़ से काम चलाओ. वैसे इस जुगाड़ के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से 26 सैलानियों की मौत हुई