गर्मियां आते ही लोगों के घरों में कूलर लग जाते हैं, लेकिन इसके बाद कूलर में पानी भरना एक बड़ा काम बन जाता है, जिसे लेकर हर घर में बहस का मुद्दा बन जाता है कि आखिर कूलर में पानी कौन भरेगा ? कूलर में पानी भरना भी किसी बड़े टास्क से कम नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस समस्या को हल करने का जुगाड़ भी आ गया है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कैसे बिना मेहनत किए और बाल्टी या पाइप का इस्तेमाल किए बिना कैसे आप बड़े आराम से पानी भर सकते हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कूलर में बिना मेहनत के पानी भरने के लिए एक स्मार्ट तरीका अपनाया है. उसने कूलर को वॉश बेसिन के पास रखा है, ताकि पानी आसानी से भरा जा सके. इसके लिए उसने एक प्लास्टिक की बतल ली और उसमें छेद करके उसे वॉश बेसिन के नल में फिट कर दिया है. बोतल के ढक्कन वाले सिरे को खोलकर उसे कूलर के पानी भरने वाले हिस्से की ओर मोड़ दिया है. जैसे ही नल खोला जाता है, पानी बोतल से होकर सीधे कूलर में पहुंच जाता है. इस तरह आप भी बिना किसी मेहनत के कूलर में पानी भर सकते हैं.
इसके अलावा वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी फर्श पर न गिरे इसके लिए कूलर के नीचे एक पायदान रख दिया है. इस जुगाड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर @parasram_todkar1412 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- जुगाड़. इस वीडियो को अबतक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 15 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स को ये जुगाड़ बहुत पसंद आ रहा है तो कुछ इसे पानी की बर्बादी बता रहे हैं. एक यूजर ने ने लिखा- मैं भी ट्राई करूंगी. दूसरे यूजर ने लिखा- आलस्य जुगाड़ की जननी है. तीसरे यूजर ने लिखा- इंजीनियर की क्या जरूरत है, जुगाड़ से काम चलाओ. वैसे इस जुगाड़ के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.