रेलवे ट्रैक पर बाइक के साथ स्टंट कर रहा था शख्स, अचानक सामने से आती दिखी ट्रेन और फिर हुआ कुछ ऐसा - देखें Shocking Video

रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स रेलवे ट्रैक पर स्कूटी के साथ स्टंट कर रहा था. लेकिन, अचानक सामने से ट्रेन आ जाने पर जो हुआ उसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रेलवे ट्रैक पर बाइक के साथ स्टंट कर रहा था शख्स, अचानक सामने से आती दिखी ट्रेन और फिर हुआ कुछ ऐसा

रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स रेलवे ट्रैक पर स्कूटी के साथ स्टंट कर रहा था. लेकिन, अचानक सामने से ट्रेन आ जाने पर जो हुआ उसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं.

टीवी9 के मुताबिकक, ये वीडियो गुजरात (Gujarat) का है. जहां एक शख्स जामनगर रेलवे ट्रैक पर फोटोग्राफी करने गया था. सांढिया पुल (Sandhiya Bridge in Jamnagar) के पास उसने ट्रैक पर स्कूटी खड़ी कर दी और वीडियो बनाने लगा और तभी सामने से अचानक ट्रेन आ गई. युवक खुद तो ट्रैक से हट गया, लेकिन उसकी स्कूटी वहीं फंस गई. परिणाम ये हुआ कि ट्रेन ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया.

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह शख्स रेलवे ट्रैक पर स्टंट कर रहा था, तभी उसने ट्रेन को आते देखा. स्कूटर सवार ने अपने वाहन को ट्रेन के रास्ते से हटाने की कोशिश की, लेकिन उसे लगा कि वह फंस गया है. उसने ट्रेन चालक को रुकने का इशारा करने के लिए हाथ उठाया, लेकिन वह निश्चित रूप से निरर्थक साबित हुआ.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में ट्रेन को एक्टिवा स्कूटर को कुछ सेकंड के लिए घसीटते हुए दिखाया गया है, जब आदमी एक गंभीर दुर्घटना से बचते हुए आखिरी पल में भागने में कामयाब रहा.

देखें Video:

न्यूज 24 के मुताबिक, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद से स्थानीय पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है.

यह घटना खतरनाक स्टंट वीडियो की एक लंबी लिस्ट में शामिल हो गई है, जिसने अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता की भी आलोचना की है. गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में, झारखंड के रामगढ़ जिले में एक मालगाड़ी के ऊपर फोटो खींचते समय हाईटेंशन ओवरहेड तारों के संपर्क में आने से एक 16 वर्षीय लड़के की जलकर मौत हो गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Makhana Board से Bihar के Farmers को कैसे होगा लाभ? | Nirmala Sitharaman