गर्मी के लिए शख्स ने किया धांसू जुगाड़, पानी की टंकी से ही बना डाला स्टाइलिश Cooler - देखें Video

शख्स ने गर्मी आने से पहले ही गर्मी में ठंडी हवा पाने का धांसू जुगाड़ कर लिया है. शख्स ने घर पर पड़ी पानी की टंकी (Water Tank) से ही कूलर (Cooler) बना डाला है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
गर्मी के लिए शख्स ने किया धांसू जुगाड़, पानी की टंकी से ही बना डाला स्टाइलिश Cooler

इंटरनेट ऐसी दुनिया है जहां हर तरह के वीडियो की भरमार है, फिर चाहे वो फनी वीडियो हो या फिर जुगाड़ (Jugaad Video) का वीडियो. सोशल मीडिया पर जुगाड़ के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. जुगाड़ को आप एक तरह का टैलेंट भी कह सकते हैं, क्योंकि जब कोई काम मुश्किल या नामुमकिन होता है, तो लोग इसी जुगाड़ यानी टैलेंट का इस्तेमाल करके अपने काम को आसान और संभव बना लेते हैं. और कई बार तो जुगाड़ से ऐसे काम भी कर लेते हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. जैसे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो को ही देख लीजिए.

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor से मिलीं Jyoti Singh, लेंगी Jan Suraaj में Entry? | Bihar Elections 2025