शख्स ने बना डाला बिना बिजली के चलने वाला पंखा, कमाल का जुगाड़ देख लोग बोले- क्या कारीगरी है भाई...

वैसे इस पंखे को बनाना इतना भी मुश्किल नहीं है. एक समझदार शख्स बड़े आराम से इस जुगाड़ को घर पर बना सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शख्स ने बना डाला बिना बिजली के चलने वाला पंखा

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स ने बिना बिजली से चलने वाला पंखा बनाया है. तो आइए देखते हैं कैसे किया गया है ये जुगाड़...

वैसे इस पंखे को बनाना इतना भी मुश्किल नहीं है. एक समझदार शख्स बड़े आराम से इस जुगाड़ को घर पर बना सकता है. और जब ये पंखा चलता है तो दूर से देखने वालों को पता ही नहीं चल पाता कि ये पंखा बिजली से नहीं बल्कि हाथ से चलाया जा रहा है. इस पूरे जुगाड़ को समझने के लिए आप पूरा वीडियो जरूर देखें.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sahabajgorwal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- देसी जुगाड़. इस वीडियो को अबतक 2 लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. जहां कुछ लोगों को ये जुगाड़ काफी पसंद आया, वहीं कुछ लोगों ने इसे बकवास बताया. एक यूजर ने लिखा- सब गियर का कमाल है. दूसरे ने लिखा- तू खुद हवा खाके दिखा. तीसरे ने लिखा- क्या कारीगरी है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताए.

Featured Video Of The Day
DU छात्रा पर Acid Attack! पीछा करने वाले लड़के ने दोस्तों संग फेंका तेजाब | Delhi Crime News
Topics mentioned in this article