Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और जुगाड़ करने वाले की तारीफ भी करेंगे.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स ने प्लास्टिक के बड़े से खाली डिब्बे में ही कूलर बना डाला है. वीडियो में आप एक नीले रंग का प्लास्टिक का बड़ा डिब्बा देख सकते हैं, जिसे चारों ओर से बिल्कुल कूलर के आकार में काट दिया गया है. और उसके तीनों साइड में कूलर की घास भी लगाई गई है. डिब्बे में टुल्लू पंप भी लगाया गया है, जिसे घास तक पानी पहुंचता है और पंखा भी लगा है, जो काफी तेज़ चल रहा है. यह दिखने में भी बिल्कुल छोटा सा है, लेकिन इसमें आगे की ओर स्विच भी लगाए गए हैं. इस पोर्टेबल कूलर को कभी भी और कहीं भी ले जाया जा सकता है.
देखें Video:
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jaani_marwadi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस क्लिप को 8 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और सैंकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है- हम चांद पर ऐसे ही थोड़ी पहुंचे हैं. दूसरे ने लिखा है- ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए. तीसरे ने लिखा है- अब मुझे लग रहा है कि भारत एक दिन चायना से भी आगे जायेगा. चौथे ने लिखा है- इसे बोलते हैं देसी टैलेंट. आपको ये देसी जुगाड़ कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें: Srikanth Movie Review: जिंदगी के संघर्षों से लड़ने की है प्रेरणादायी कहानी श्रीकान्त