घर में नहीं थी कूलर रखने की जगह, शख्स ने ठंडी हवा लेने के लिए किया जुगाड़, अनारकली की तरह दीवार में चुनवा दिया Cooler

वीडियो में दिखाया गया है कि घर में कूलर रखने की जगह नहीं थी तो उसने क्या जुगाड़ किया और कैसे ठंडी हवा लेने के लिए कूलर की जगह न होते ही हुए भी घर में लगा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
घर में नहीं थी कूलर रखने की जगह, शख्स ने ठंडी हवा लेने के लिए किया जुगाड़

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. वीडियो में दिखाया गया है कि घर में कूलर रखने की जगह नहीं थी तो उसने क्या जुगाड़ किया और कैसे ठंडी हवा लेने के लिए कूलर की जगह न होते ही हुए भी घर में लगा लिया.

आपने गर्मी के दिनों में लोगों के घरों में कूलर लगा हुआ तो जरूर देखा होगा और ये भी देखा होगा कि कूलर घर की खिड़कियों के बाहर ही लगे होते हैं. कुछ लोग जिनके यहां ज्यादा जगह होती है, वो लोग कूलर को घर के अंदर भी लगा लेते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी कूलर को घर की दीवारों पर चुनवाया हुआ देखा है? आप सोच रहे होंगे ये क्या बकवास है. लेकिन ये सच है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कूलर को घर की दीवार पर चुनवाया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग वीडियो के खूब मज़े भी ले रहे हैं. 

देखें Video:

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर gagansandhu.__ नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक कूलर दिख रहा है, जिसे सीमेंट की दीवार के बीचो-बीच चुनवाया गया है. ये आइडिया काफी हटके है, इससे ठंडी हवा भी मिलेगी और जगह की भी दिक्कत नहीं होगी. और न ही कूलर के चोरी होने का डर रहेगा. कूलर लगाने का ये जुगाड़ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कूलर अनारकली से प्रेरित है. दूसरे ने कहा- विंडो एसी को ज्यादा ही सीरियसली ले लिया. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Noida Cab Driver Viral Video: बच्ची रोती रही… परिवार गिड़गिड़ाता रहा...पर कैब ड्राइवर भगाता रहा!
Topics mentioned in this article