ताकत दिखाने के चक्कर में शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, चलते ट्रैक्टर के नीचे रख दिया हाथ, Video देख निकल जाएगी चीख

वायरल वीडियो में एक किसान अपने हाथ के ऊपर से ट्रैक्टर चलवा लेता है. कुछ लोग किसान के मजबूती की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसे स्टंट को बेफिजूल बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शख्स ने ट्रैक्टर के नीचे रख दिया हाथ

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. स्टंट बाजी से लेकर डांस और गाने तक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब देखा जाता है. इन दिनों तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक किसान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक किसान अपने हाथ के ऊपर से ट्रैक्टर चलवा लेता है. कुछ लोग किसान की मजबूती की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसे स्टंट को बेफिजूल बता रहे हैं.

'जिम में जाने की जरूरत नहीं है'

वायरल वीडियो में एक शख्स जमीन पर ट्रैक्टर के अगले पहिए के एकदम नजदीक बैठा हुआ नजर आता है. अपना दाहिना हाथ ट्रैक्टर के अगले पहिए के सामने रखकर ड्राइवर को ट्रैक्टर आगे बढ़ाने का इशारा देता है. ट्रैक्टर ड्राइवर पहले थोड़ा हिचकिचाता है लेकिन फिर नीचे बैठे शख्स के हाथ के ऊपर से गाड़ी चला देता है. आश्चर्य की बात यह है कि हाथ पर ट्रैक्टर चलने के बावजूद शख्स को कुछ भी नहीं होता. वीडियो देख लोग शख्स की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे खतरनाक स्टंट को बेफिजूल बता रहे हैं. कुलदीप कुमार नाम के एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जिम में जानें की जरूरत नहीं है, खेती बाड़ी से भी बॉडी बनता है. इतना खतरनाक रिस्क कौन लेता है."

देखें Video:
 

'ऐसे स्टंट करना बेवकूफी है'

एक्स पर इस वीडियो को अब तक 11.6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस खतरनाक स्टंट वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "ये बेहद डरावना है." दूसरे यूजर ने किसानों की तारीफ करते हुए लिखा, "अनाज उगाने के लिए खेतों में किसान बहुत मेहनत करता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसे स्टंट करना बेवकूफी है."

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस
Topics mentioned in this article