गर्मी में टंकी के गर्म पानी से नहाने का झंझट खत्म, शख्स का जुगाड़ देख लोग ठोक रहे सलाम, बोले- एक नंबर आइडिया है

गर्मी में छत पर रखी टंकी का पानी उबलने लगता है और लोगों को मजबूरन उससे नहाना पड़ता है. अब इसका सटीक जुगाड़ मिल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गर्मी में लेना है कूल बाथ तो इस शख्स का जुगाड़ आएगा काम, देख कहेंगे वाह!

गर्मी में ज्यादातर लोग ना चाहते हुए भी गर्म पानी से नहाते हैं, यह सुनने में कितना अजीब लगता है ना, लेकिन यह हकीकत है. जब सूरज का पारा 40 को पार करता है कि छत पर रखी पानी की टंकी का पानी उबलने लगता है और लोगों को मजबूरन इस गर्म पानी में नहाना पड़ता है. अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, ठंडे पानी में नहाने का एक ऐसा जुगाड़ जो आपको 50 डिग्री पारे में भी ठंड लगा देगा. हां, इसके लिए ज्यादा नहीं बस थोड़ा सा खर्च होगा.

गर्मी में ठंडे पानी से ऐसे नहाए (Man Shower Video Viral)

इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स ने शावर के नीचे एक फैन का जाल लगाकर उसमें बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े रख दिए हैं और शावर का पानी बर्फ पर पड़कर ठंडा होते हुए शख्स के ऊपर गिर रहा है. गर्मी में इस बर्फीले पानी में नहा रहा यह शख्स ठिठुर रहा है. वैसे देखा जाए तो इस आइडिया में थोड़ी मेहनत जरूर है, लेकिन सुकून बहुत है. लेकिन गर्मी में ठंडे पानी की इस ट्रिक को अपने रिस्क पर करें. चलिए यह भी जानते हैं इस शख्स के इस कूल जुगाड़ पर लोगों का क्या रिएक्शन आया है.

देखें Video:
 

लोगों को भाया आइडिया 
गर्मी में गर्म पानी से बचने के इस अद्भुत जुगाड़ पर एक यूजर ने लिखा है, 'टेक्नोलॉजिया'.  दूसरा यूजर लिखता है, 'वाह क्या जुगाड़ है भाई'. तीसरा लिखता है, 'ऐसा सिर्फ इंडिया में ही हो सकता है'. चौथा लिखता है, 'आइडिया बुरा नहीं है'. पांचवां लिखता है, मैं तो आज ही इसे ट्राई करूंगा'. एक और यूजर ने लिखा है, बहुत बढ़िया भाई, गर्मी से बचने का यह आइडिया अनलॉक हो ही गया'. इस वीडियो पर 20 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. कमेंट बॉक्स में लोग लाफिंग इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: वेडिंग स्टेज पर दुल्हन को रसगुल्ला खिला रहा था दूल्हा, फिर लड़की ने जो किया, लोग बोले- सोनम की तरह इसका भी बॉयफ्रेंड होगा

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: 'CM Tejashwi' पर Congress में दो फाड़! समझिए महागठबंधन का पूरा गणित
Topics mentioned in this article