अनार का जूस ऑर्डर करने में शख्स ने कर दी गलती, आंतकवादी समझ कर पुलिस ने दबोचा, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

शख्स ने ‘अनार’ शब्द का पुर्तगाली में अनुवाद करने के लिए एक लैंग्वेज ऐप का इस्तेमाल किया, लेकिन ऐप ने उन्हें गलत अनुवाद दिया. ऐसे में शख्स ने अनार जूस यानी ‘पॉमग्रेनेड जूस’ के बजाय ‘ग्रेनेड’ का ऑर्डर दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अनार के जूस का ऐसा किया ट्रांसलेशन की मुश्किल में फंसी जान

दूसरे देश या राज्य की भाषा का ज्ञान न होना कई बार हमें मुश्किल में डाल देता है. कई बार भाषाई जानकारी न होने की वजह से लोग कुछ ऐसा बोल जाते हैं तो मजाक का विषय बन जाता है. लेकिन लिस्बन के एक रेस्तरां में जो हुआ उसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. यहां लैंग्वेज को लेकर हुए कंफ्यूजन ने एक ऐसा रूप ले लिया कि बात पुलिस तक पहुंच गई और शख्स को आतंकवादी तक समझ लिया गया.  

द टेलीग्राफ के मुताबिक, अजरबैजान (Azerbaijan) का एक 36 वर्षीय रूसी भाषा बोलने वाले शख्स ने लिस्बन (Lisbon) के एक रेस्तरां में अनार (pomegranate) का जूस ऑर्डर करने की कोशिश में ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया जो उसके लिए मुश्किल का सबब बन गया. शख्स ने ‘अनार' शब्द का पुर्तगाली में अनुवाद करने के लिए एक लैंग्वेज ऐप का इस्तेमाल किया, लेकिन ऐप ने उन्हें गलत अनुवाद दिया. ऐसे में शख्स ने अनार जूस यानी ‘पॉमग्रेनेड जूस' के बजाय ‘ग्रेनेड' (grenade) का ऑर्डर दे दिया. वेटर को लगा कि वह आदमी उसे ग्रेनेड से मारने की धमकी दे रहा है और उसने पुलिस को फोन कर दिया.

पुलिस ने समझ लिया आतंकवादी

फिर क्या सशस्त्र पुलिस अधिकारी उस पर्यटक को पूछताछ के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन ले गए. बाद में जब यह पाया गया कि उसके पास कोई हथियार नहीं है तो उसे रिहा कर दिया गया. उनके होटल के कमरे की भी तलाशी ली गई. लिस्बन पुलिस ने भी अपने डेटाबेस की खोज की और पुर्तगाल की एंटी टेररिज्म कोऑर्डिनेशन यूनिक के सोर्स से परामर्श किया, लेकिन कुछ भी नहीं मिला.

Advertisement

न्यूज़पोर्टल ने बताया कि रूसी भाषा में अनार और ग्रेनेड के लिए शब्द समान हैं.  हालांकि, पुर्तगाली में, वे दो अलग-अलग शब्द हैं (रोमा का अर्थ अनार है और ग्रेनाडा का अर्थ ग्रेनेड है), एक अंतर जो भाषा ऐप के अनुवाद के दौरान नहीं बताया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Poonch में Pakistani Attack का CCTV आया सामने | India Pakistan Tensions
Topics mentioned in this article