दादी-पोते की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, वीडियो देख दिल हार बैठी पब्लिक

Old Lady Dance Trending Video: इस दिल लूट लेने वाले वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने पोते के साथ 'पुष्पा 2' के गाने 'अंगारों' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दादी ने पोते के साथ 'पुष्पा 2' के गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, फैन हो गई पब्लिक

Dadi Ke Dance Ka Viral Video: रील के इस जमाने में सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते है, जिनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ थिरकने को मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग सी दादी अपने पोते के साथ फिल्म 'पुष्पा 2' के 'अंगारों' गाने पर कमाल का डांस करती नजर आ रही हैं. दादी पोते की इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर ऐसी महफिल जमाई की लोग अपना दिल हार बैठे.

दादी-पोते का डांस (grandmother and grandson adorable dance)

वीडियो में दादी के एक्सप्रेशन और कमाल के मूव्स लोगों को दीवाना बना रहे हैं. इस वायरल वीडियो को देखकर यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा. आलम ये है कि, लोग उनके जोश और डांस की तारीफें करते नही थक रहे हैं. दिन बना देने वाले इस वीडियो में दादी मां 'पुष्पा 2' के सिग्नेचर स्टेप्स को हूबहू करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका अंदाज वाकई कातिलाना है. इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को @sanket_dawalkar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 2 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

दीवानी हुई पब्लिक (grandmother dance viral)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'मेरी श्रीवल्ली के साथ' साथ ही हैशटैग 'आज्जी' भी लिखा हुआ है. वीडियो पर यूजर्स जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'मां कितनी शानदार हैं आप, दादी मां हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सच में कितनी क्यूट हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ओएमजी अज्जी आप तो छा गए.' चौथे यूजर ने लिखा, 'वाह..उनके क्यूटनेस और मूव्स भी कमाल के हैं.' पांचवें यूजर ने लिखा, 'दादी रॉक और सभी लोग शॉक्ड रह गए हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज

Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: बिना America यूरोपीय देश कैसे करेंगे Ukraine की रक्षा? | NDTV Xplainer