लंदन मेट्रो में शाहरुख खान के छइयां-छइयां पर शख्स ने किया ऐसा डांस, नहीं रुकेगी हंसी, लोग बोले- बॉलीवुड आपको ढूंढ रहा है

छइयां-छइयां (Chaiyya Chaiyya) गाने पर डांस करते एक शख्स के वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो पोस्ट होने के बाद से यह वायरल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
लंदन मेट्रो में शाहरुख खान के छइयां-छइयां पर शख्स ने किया ऐसा डांस, रोक नहीं पाएंगे हंसी

लंदन मेट्रो (London metro) में छइयां-छइयां (Chaiyya Chaiyya) गाने पर डांस करते एक शख्स के वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो पोस्ट होने के बाद से यह वायरल हो गया है. बहुत से लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बताया कि कैसे उन्होंने उस शख्स के आत्मविश्वास की तारीफ की.

वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @zanethad ने शेयर किया है. क्लिप शुरु होती है और मेट्रो के अंदर एक शख्स दिखता है. जैसे ही छइयां-छइयां गाना बजता है, उसे वीडियो में मलाइका अरोड़ा की तरह स्टेप करते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट के कैप्शन में @zanethad ने लिखा, 'छइयां-छइयां: लंदन एडिशन.'

देखें Video:

Advertisement

इस पोस्ट को 7 सितंबर को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, ''आपके आत्मविश्वास को सलाम.'' दूसरे ने कहा, "लोग कंटेंट के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं!" तीसरे ने लिखा, "मैं पूरी तरह से आपके साथ जुड़ूंगा." चौथे ने कहा, “बॉलीवुड आपको ढूंढ रहा है.” पांचवें ने अनुरोध किया, "क्या आप कृपया अगली बार साकी साकी कर सकते हैं?" छठे ने लिखा, "यह वास्तव में बहुत मज़ेदार है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: सबसे गर्म February के बाद अचानक ठंडी हवाएं कहां से आ गईं? | NDTV Xplainer