मेट्रो में लड़के के डांस से मचा बवाल, 'चोली के पीछे क्या है' गाने पर दिखाए तगड़े मूव्स

Dance In Delhi Metro: वीडियो में एक लड़का दुपट्टा लेकर माधुरी दीक्षित के सुपरहिट सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर कमर मटकाता नजर आ रहा है. इस दौरान आसपास मौजदू यात्री उसकी हरकतों को देखकर घूरते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins
मेट्रो में दुपट्टा लेकर माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस करता लड़का.

Delhi Metro Dance Video: दिल्ली मेट्रो में डांस करते एक लड़के का वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की लाख चेतावनियों के बाद भी कुछ लोग बिना किसी डर के मजे से मेट्रो में कमर मटकाते हुए रील और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. ये पहली बार नहीं जब मेट्रो के अंदर का ऐसा कोई वीडियो वायरल हुआ हो, इससे पहले भी कई बार ऐसे ही अतरंगी वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ हैरान कर देने वाले थे, तो कुछ हंसा-हंसा कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेने वाले. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का दुपट्टा लेकर माधुरी दीक्षित के सुपरहिट सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर कमर मटकाता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक लड़की मेट्रो के भीतर डांस कर रहा है, जिसे देखकर वहां मौजूद कुछ लोग हंस रहे हैं, तो कुछ अलग-अलग डांस मूव्स की डिमांड कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर यूजर्स अपना माथा पकड़ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में एक लड़का बिना कुछ सोचे-समझे मेट्रो के फ्लोर पर अचानक से डांस करना शुरू कर देता है. इस दौरान आसपास मौजदू यात्री उसकी हरकतों को देखकर घूरते हुए नजर आते हैं. इस बीच लड़का माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने 'चोली के पीछे क्या है' पर ठुमके लगाने लगता है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. 10 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए मौज ले रहे हैं. वीडियो में शख्स गाने पर थिरकते हुए अलग-अलग डांस स्टेप्स करता नजर आ रहा है.
 

Advertisement

ये भी देखें- अनुष्का, शिल्पा और अनन्या एयरपोर्ट पर खूबसूरत अंदाज में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Kargil War विजय के 25 साल, देखे कहानी युद्ध के पहले महानायक की | NDTV India