रोते हुए बच्चे की आवाज पर शख्स ने अदाओं के साथ लगाए ऐसे ठुमके, देख छूट जाएगी हंसी

बच्चों के रोने की तेज और तीखी सी आवाज को एक शख्स ने अपने मजेदार अंदाज से दिलचस्प बना दिया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. देखें कैसे...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोने की आवाज पर शख्स ने किया कमाल का डांस

Dancing On Crying Voice Of A Kid: बच्चों का चिल्ला-चिल्ला कर बेवजह रोना किसी को पसंद नहीं आता. कुछ उनकी जिद्द भरी रोने वाली आवाज को सुनकर अपने कान बंद कर लेते हैं, तो कुछ लोग चिड़चिड़ाने लगते हैं और कुछ की कोशिश होती है कि बच्चा जल्द से जल्द चुप हो जाए, ऐसे में उन्हें चुप करने के लिए भले ही गुस्से का इस्तेमाल करना पड़े या फिर प्यार का, दोनों ही तरीके लोग आजमा ही लेते हैं. सबका अलग-अलग तरीका होता है. बच्चों के रोने को समझना इसलिए भी मुश्किल होता है, क्योंकि उसमें कोई शब्द नहीं होते. बस एक तेज और तीखी सी आवाज होती है. एक शख्स ने अपने मजेदार अंदाज से बच्चे के रोने की आवाज को भी दिलचस्प बना दिया है. देखें कैसे...

रोने पर लिप सिंक और डांस

इंस्टाग्राम पर ता अरनी नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक घर का रूम दिखाई दे रहा है. जहां शायद घर के सारे सदस्य साथ में बैठे हैं. इनके बीच में एक बच्चा भी है, जिसके जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई दे रही है. ये बच्चा थोड़ा बाद में दिखाई देता है. उससे पहले घर का एक और मेंबर आकर अजीब सी हरकतें करने लगता है. शख्स के लिप्स और अंदाज पर गौर करेंगे तो समझ पाएंगे कि, वो असल में क्या कर रहा है. शख्स बच्चे के रोने की आवाज के साथ लिप सिंक कर रहा है और उसी हिसाब से अपना जेस्चर बना रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

फन में बदला इरिटेशन

शख्स का ये अंदाज देखकर उसके खुद के घर के ही सदस्य जोर-जोर से हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर भी शख्स का ये टैलेंट खूब पसंद किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक इस दिलचस्प से वीडियो को 3 लाख 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि आमतौर पर बच्चों के रोने वाली आवाज बहुत इरिटेटिंग होती है, लेकिन आपने उसे बहुत इंटरेस्टिंग बना दिया. एक यूजर ने लिखा कि, ये लिप सिंक बहुत मजेदार है.

Advertisement

ये भी देखेंः- अजगर के अंडों की रखवाली पड़ी महंगी

  
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया