रश्मिका मंदाना के इस हिट गाने पर शख्स ने लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस स्टेप्स ऐसे कि लूट ली महफिल

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर गजब का डांस करता नजर आ रहा है, जिन्हें देखकर यकीनन आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

रील के इस जमाने में आज हर दूसरा इंसान वीडियो बनाता नजर आता है. सोशल मीडिया पर अक्सर मेट्रो, भारतीय रेल और रेलवे प्लेटफॉर्म से जुड़े ऐसे तमाम वीडियो जमकर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग अपने जबरदस्त डांस से तहलका मचाते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक 'अंकल' रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर गजब का डांस करते हुए ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो में शख्स का अतरंगी डांस देखकर लोग कह रहे हैं, भैया ये डांस तो सच में जरा हटके है. इस शानदार डांस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. 

चश्मा चढ़ाकर सामी-सामी पर लगाए ठुमके

माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इस वीडियो को @desimojito नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'जब पॉपकॉर्न गर्म हो जाते हैं.' वायरल हो रहे इस वीडियो में पेंट-शर्ट पहने एक शख्स चश्मा लगाए बड़े ही मस्त तरीके से रेलवे प्लेटफॉर्म पर थिरकता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स के पीछे खड़ी वंदे भारत ट्रेन भी नजर आ रही है, जिसके आगे शख्स रश्मिका मंदाना का हिट सॉन्ग 'सामी सामी...' पर अपना दमदार डांस दिखा रहा है.

यहां देखें वीडियो

महज 12 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 3 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि पांच हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अगर चचा के पंख होते तो यह उड़ जाते.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या दिन आ गए हैं अब कोई नाच भी नहीं सकता.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'वंदे भारत के साथ एक बुरी याद जोड़ दी.'

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK: टीम India का तूफ़ान, उड़ गया Pakistan | Asia Cup 2025 | Breaking News