प्रभु देवा के गाने पर शख्स ने दी धुआंधार परफॉर्मेंस, देख लोग बोले- बीच सड़क पर ताऊ ने तो मौज कर दी

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स बड़े ही बेहतरीन तरीके से प्रभु देवा के गाने 'मुकाबला-मुकाबला' पर डांस करता नजर आ रहा है, जो वाकई काफी शानदार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Man Performing On Prabhu Deva Song: रील के इस जमाने में आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई अपने पंसदीदा गाने पर अपने जबरदस्त डांस का तड़का लगाते नजर आ ही जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसे एक से बढ़कर एक डांस वीडियो रोजाना देखने को मिलते रहते हैं, जो कई बार पल भर में ही लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें एक शख्स बड़े ही बेहतरीन तरीके से प्रभु देवा के गाने 'मुकाबला-मुकाबला' पर डांस करता नजर आ रहा है, जो की काफी शानदार है. यकीन ना आए तो खुद ही देख लीजिए.

प्रभु देवा के गाने पर डांस (Man Dance On Muqabla Muqabla Song)

वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में एक शख्स बड़ी ही सहजता से सड़क पर परफॉर्म करता नजर आ रहा है, जिन्हें वहां मौजूद लोग बस एक टक देखते ही रह जा रहे हैं. इस वीडियो में शख्स का बेहतरीन डांस देख चुके लोग कह रहे हैं कि, यकीनन वो प्रभु देवा को टक्कर दे रहा है. जैसा कि सभी जानते ही हैं कि, प्रभु देवा बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर में से एक हैं, जिनके गानों पर डांस करने में अच्छे से अच्छे स्टार्स भी कतराते हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स एक दम धुआंधार परफॉर्मेंस देखकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है.

यहां देखें वीडियो

'प्रभु देवा के गुरु जी मिल गए' (Man Dance video)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @skmoshin_khan786 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 19 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 21 लाख 79 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'यह तो प्रभु देवा से भी बेहतरीन है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आर्ट के लिए वाकई उम्र की जरूरत नहीं होती है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ताऊ ने तो दिल ही जीत लिया.' चौथे यूजर ने लिखा, 'प्रभु देवा के गुरु जी मिल गए.' पांचवे यूजर ने लिखा, 'वाह क्या शानदार डांस है.'

Featured Video Of The Day
Vote Adhikar Yatra पर Chirag Paswan का बड़ा बयान, Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर साधा निशाना