भाई ने माहौल जमा दिया...पैंट फटने के बाद भी भरी महफिल में नहीं रुका शख्स का डांस, देखिए वायरल वीडियो

पैंट फटने के बावजूद वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपना डांस परफॉर्मेंस जारी रखता है. युवक का यह मस्त-मौला अंदाज नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डांस करते-करते फटी पैंट, फिर भी नहीं रुका परफॉर्मेंस, देखें मजेदार वीडियो

कई लोग इतने एनर्जेटिक और फन लविंग होते हैं कि उन्हें देखते ही आसपास के लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है. ऐसे लोग दुनियादारी की चिंता किए बिना अपनी ही धुन में मगन रहते हैं और जीवन के हर पल को खुलकर जीते हैं. अपनी ही धुन में मस्त एक युवक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों से भरी महफिल में वह अपनी मस्ती भरे अंदाज में डांस करता रहता है और तभी अचानक उसका पैंट फट जाता है, लेकिन जनाब रुकने का नाम ही नहीं लेते. पैंट फटने के बावजूद वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स अपना डांस परफॉर्मेंस जारी रखता है. युवक का यह मस्त-मौला अंदाज नेटिजन्स को काफी पसंद आ रहा है.

डांस के बीच फटी पैंट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवक की कॉमेडी भरी डांस परफॉर्मेंस महफिल में बैठे लोगों का खूब मनोरंजन कर रही होती है, तभी डांस करते हुए उस युवक की अचानक से पैंट फट जाती है. कुछ सेकेंड्स के लिए युवक शर्मिंदा होता है, लेकिन अगले ही पल स्टेज पर कूद-कूद कर डांस करना शुरू कर देता है. कैमरा पर्सन से लेकर हॉल में बैठे सभी लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं. कॉमेडी से भरपूर ये डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आ रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'भाई ने माहौल जमा दिया'

पैंट फटने के बाद भी भरी महफिल में जबरदस्त डांस करने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 16.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 6.8 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 8 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "भाई ने माहौल जमा दिया." दूसरे यूजर ने लिखा, "अपनी शादी में इस भाई को मैं जरूर बुलाउंगा." एक अन्य यूजर ने लिखा, "पैंट फटी तो फटी लेकिन फुल एंटरटेनमेंट."

Advertisement

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल पंप पर आग सेंकते नजर आए लोग

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: BJP मंदिर प्रकोष्ठ के कई नेता AAP में हुए शामिल, 100 से ज्यादा सदस्यों ने बदला पाला