बंदर के सामने शख्स ने बनाई मुट्ठी, अंदर कुछ नहीं मिला तो गुस्से में जानवर ने किया कुछ ऐसा - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बंदर (Monkey) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. एक शख्स खाली हाथ बंदर (Man Comes Close To Monkey With Empty Hand) के पास पहुंचा, फिर उसने ऐसा गुस्सा दिखाया, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बंदर के सामने शख्स ने बनाई मुट्ठी, नहीं मिला खाना तो गुस्से में जानवर ने किया ऐसा - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बंदर (Monkey) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. आपने बंदरों के कई शरारती वीडियो देखे होंगे. जहां वो लोगों और जानवरों को परेशान करते देखे जा चुके हैं. लेकिन इस बार बंदर का गुस्सा देखने को मिल रहा है. एक शख्स खाली हाथ बंदर (Man Comes Close To Monkey With Empty Hand) के पास पहुंचा, फिर उसने ऐसा गुस्सा दिखाया, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स मुट्ठी बनाकर बंदर के पास जाता है. उसको लगता है कि मुट्ठी के अंदर कुछ खाने को होगा. लेकिन जब बंदर ने खाली हाथ देखा तो वो गुस्सा गया, उसने शख्स का हाथ झटक दिया. उसके बाद भी शख्स हाथ आगे कर रहा था. वो बार-बार उसके हाथ को दूर कर रहा था और चिल्ला रहा था.

आईपीएस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'खाली हाथ.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 2 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 15 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 700 से ज्यादा लाइक्स और 70 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए...

Advertisement

Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections
Topics mentioned in this article