कभी देखा है 15 चिलम का 'बाहुबली' हुक्का, दावा- इससे बड़ा ढूंढ लाए तो मिलेगा 1 लाख रुपये का इनाम

वीडियो में इसे बनाने वाला शख्स दावा कर रहा है कि, 15 चिलम वाला ये हुक्का पूरे हरियाणा क्या पूरे देश में नहीं मिलेगा. अगर कोई शख्स इससे बड़ा हुक्का लाकर दिखाता है, तो उसे 1 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Biggest Hookah Video: सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिसे देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को हैरत में डाल रहा है, जिसमें 15 चिलम वाला देसी हुक्का नजर आ रहा है. इसे बनाने वाले ने दावा किया है कि, यह दुनिया का सबसे बड़ा हुक्का है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए खूब मौज ले रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर छाया हुक्के का वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में दिख रहा ये हुक्का कोई साधारण हुक्का नहीं है. इसका साइज देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, आखिर क्यों इसे देश का सबसे बड़ा हुक्का कहा जा रहा है. वीडियो में इसे बनाने वाला शख्स दावा कर रहा है कि, 15 चिलम वाला ये हुक्का पूरे हरियाणा क्या पूरे देश में नहीं मिलेगा. अगर कोई शख्स इससे बड़ा हुक्का लाकर दिखाता है, तो उसे एक लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. यही नहीं शख्स ने आगे कहा कि, इससे पहले 11 चिलम का हुक्का बन चुका है, लेकिन 15 चिलम वाला हुक्का पहली बार बनाया गया है.

यहां देखें वीडियो

15 चिलम वाला देसी हुक्का

वीडियो में देखा जा सकता है कि, लकड़ी के इस हुक्के में 15 अलग-अलग जगहों पर चिलम को जोड़ा गया है. वहीं इस पर बेहद अलग तरीके से नक्काशी भी की गई है. हुक्के के ऊपर बल्लू प्रधान नाम लिखा गया है. इस वीडियो को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 11 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'इस हुक्के को पीने वाला दिनभर खांसता रहेगा.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुछ दिनों में गांव में शादी है, कुछ दिनों के लिए उधार में हुक्का मिलेगा क्या.'

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?