सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और हैरान कर देने वाली तस्वीरे वायरल होती रहती हैं. कई बार तो कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखकर हमारी हंसी रुकती ही नहीं है. ऐसी ही एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के दौरान लैपटॉप पर काम करते हुए सब्जियां काट रहा है. सोशल मीडिया पर अब ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग भी जमकर मजे ले रहे हैं. लोग फोटो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
देखें Photo:
वायरल हो रही इस फोटो को ट्विटर पर @jawatannkosong नाम के यूजर ने शेयर किया है. फोटो के सात कैप्शन में लिखा है- Work From Home. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बैठा है और उसके सामने लैपटॉप रखा है. ये शख्स वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने ऑफिस का काम कर रहा है. आप देखेंगे कि वहीं पास ही शख्स के सामने ढेर सारी सब्जियां भी रखी हैं और वो लैपटॉप पर देखने के साथ-साथ सब्जियां भी काट रहा है. शख्स ने शर्ट पहन रखी है और टाई भी लगाई हुई है.
वहीं, अब इस फोटो के वायरल होते ही लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों का कहना है कि, ये तो घर-घर की कहानी है. जबकि कुछ लोगों ने कहा- ऐसा ही होता है शादीशुदा मर्दों का हाल. लेकिन, महिलाओं ने इस शख्स की मज़ाक उड़ाने के बजाए इसकी तारीफ की. महिलाओं ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान पुरुश मल्टी टास्किंग (Multi Tasking) हो गए हैं. अब वो एकसाथ कई काम कर सकते हैं. जबकि पहले ऐसा नहीं था, पुरुष ऑफिस चले जाते थे और महिलाएं अकेसे घर का सारा काम करती थीं. अब पुरुष महिलाओं के साथ गर के काम में भी हाथ बटाते हैं.