Video Viral: पत्नी से तलाक के बाद 40 लीटर दूध से नहाया शख्स, बोला- अब मैं आज़ाद हूं

Divorce Funny Celebrations: हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स तलाक के बाद जश्न मनाते हुए 40 लीटर दूध से नहाता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीवी से तंग आ चुके पति ने तलाक के बाद दूध से नहाकर मनाई खुशी, बोला- अब सुकून है

Assam man milk bath after divorce: कहते हैं कि शादी ज़िंदगी का सबसे बड़ा फैसला होता है, लेकिन कभी-कभी उससे बाहर निकलना ही असली राहत बन जाता है. असम के माणिक अली ने जब अपनी पत्नी से कानूनी रूप से तलाक लिया, तो उसने इस खुशी का जश्न बिल्कुल अनोखे अंदाज़ में मनाया...40 लीटर दूध से नहाकर. इंटरनेट पर उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

तलाक के बाद जश्न, दूध से नहाया तलाकशुदा पति (Divorce celebration viral video)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अली कहते हैं, आज से मैं आज़ाद हूं और उनके सामने रखी होती हैं दूध से भरी चार बाल्टियां. यह वीडियो असमिया भाषा में है, लेकिन उनकी खुशी किसी भी भाषा की मोहताज नहीं है. चेहरे पर सुकून और आंखों में राहत. अली जैसे अपने लिए किसी नई ज़िंदगी का दरवाज़ा खोल रहे हों. अली ने बताया कि उनकी पत्नी पहले भी दो बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी. उन्होंने वीडियो में कहा, मैं अपने परिवार की शांति के लिए चुप रहा. जब वकील ने बताया कि तलाक फाइनल हो गया है, तब अली ने खुद को आज़ाद मान लिया और दूध से स्नान करके जश्न मनाया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

असम वायरल वीडियो, तलाक पार्टी ट्रेंड (assam man milk video)

यह पहली बार नहीं है जब किसी ने तलाक को खुशी के मौके की तरह मनाया हो. पिछले साल हरियाणा में मंजीत नामक युवक ने अपनी तलाक पार्टी से सबका ध्यान खींचा था. मंजीत ने अपनी शादी और तलाक की तारीखों वाला पोस्टर लगाया, केक काटे और यहां तक कि अपनी एक्स वाइफ जैसे दिखने वाले पुतले के साथ फोटो भी खिंचवाई. यह पार्टी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. अब सवाल उठता है कि क्या तलाक अब सिर्फ दर्द नहीं, बल्कि आज़ादी का प्रतीक बन रहा है? क्या रिश्ते की जबरदस्ती से निकलकर लोग खुद की खुशी चुनने लगे हैं?

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Ujjwal Nikam EXCLUSIVE: जब उज्‍ज्‍वल निकम की डांट से खौफजदा हो गए Sanjay Dutt