कितने तेजस्वी लोग हैं... बीच सड़क बिना ज़मीन घेरे बना दिया 2 मंजिला मकान, घर की बनावट देख चकरा जाएगा सिर

एक शख्स ने दो मंजिला मकान बीच सड़क पर बना डाला है और अब देखने वाले मिस्त्री और मालिक की दाद दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जमीन को नहीं छूती लेकिन बन गई दो मंजिली इमारत, वीडियो देख लगेगा झटका

House on Road Viral Photos : इस तस्वीर को देखने के बाद या तो ताली बजाओगे या फिर आपका मुंह खुला रह जाएगा. दरअसल, एक शख्स ने सड़क के बीच घर बना डाला है, लेकिन आने-जाने वालों को फिर भी कोई दिक्कत नहीं हो रही है. इस शख्स ने बीच सड़क घर बनाते समय अपने दिमाग का सही इस्तेमाल किया है. सोशल मीडिया पर इस अजूबे घर की तस्वीरों ने हंगामा मचा रखा है. घर बनाने वाले मिस्त्री और ऐसा आइडिया सोचने वाले इस घर के मालिक दोनों को ही खूब तारीफ मिल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह शानदार घर हरियाणा के नंहू जिले में है.

बीच सड़क खड़ा कर दिया मकान (House on Road Viral Photos)

बीच सड़क अजय देवगन स्टाइल में खड़े इस घर को आप देखेंगे कि मिस्त्री ने सड़क के दोनों तरफ एक-एक मजबूत दीवार खड़ी कर दी है और फिर लेंटर डालकर उस पर दो मंजिला मकान खड़ा कर दिया है. फिलहाल घर पर प्लास्टर और व्हाइट वॉश का काम बाकी है, लेकिन घर पूरी तरह से बनकर तैयार खड़ा है. वहीं, इस घर के मकान मालिक ने दावा किया है कि उसके पास इस घर के पक्के कागजात भी है. अब जब सोशल मीडिया पर इस घर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, तो लोग इस पर कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं. बीच सड़क खड़े इस दो मंजिला मकान पर लोग क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.
 

कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे यहां... (House on Road Viral)

अब इस घर की वायरल तस्वीरों पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा है, इसे कहते हैं जमीन पर विकास'. एक और यूजर ने लिखा है, इस घर ने तो अंबानी के एंटीलिया हाउस को भी फेल कर दिया. वहीं, एक और लिखता है, इस घर के नीचे से तो पूरा गांव गुजर जाएगा'. एक और यूजर लिखा है, कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे यहां'.  वहीं, इस घर की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले शख्स ने लिखा है, घर का मालिक पूरा ईमानदार है, गली पर कोई कब्जा नहीं और भी घर खड़ा कर लिया'.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports
Topics mentioned in this article