दिल्ली मेट्रो में लोगों के बीच घूम-घूमकर ब्रश लेकर दांत करता दिखा शख्स, लोग बोले- भाई के लिए नलके का जुगाड़ किया जाए DMRC

अब इंस्टाग्राम Reels पर एक लड़के का वीडियो मिला है, जो मेट्रो में लोगों के बीच घूम-घूमकर ब्रश से दांत साफ करते हुए दिखाई दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली मेट्रो में लोगों के बीच घूम-घूमकर ब्रश लेकर दांत करता दिखा शख्स

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा और मनोरंजन का विषय बन गई है. अब इसमें यात्रियों की जगह वो लोग ज्यादा सफर करते हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल होना रहता है. आए दिन दिल्ली मेट्रो में कोई न कोई नया खुराफात करते हुए लोग रील्स बनाते रहते हैं. कभी कोई मेट्रो में तकिया लगाए चादर ओढ़कर सोता दिख रहा है, तो कभी कोई डांस कर रहा है, कभी कोई रिबन सेरेमनी हो रही है, तो कभी कोई मेट्रो में नहा रहा है. हर रोज़ मेट्रो में ऐसी हरकतें करने वाले लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. 

अब इंस्टाग्राम Reels पर एक लड़के का वीडियो मिला है, जो मेट्रो में लोगों के बीच घूम-घूमकर ब्रश से दांत साफ करते हुए दिखाई दे रहा है. इसके बाद जो हुआ उसका तो आप अदाज़ा लगा ही सकते हैं. मेट्रो के अंदर बैठे सभी यात्री बस इस लड़के को हैरान नज़रों से देख रहे हैं. आप भी ये वीडियो देखिए और साथ ही ये भी देखिए कि लड़कों को मेट्रो के अंदर ब्रश करते देख लोगों का रिएक्शन कैसा होगा?

देखें Video:

Advertisement

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mohitgauhar नाम के यूजर ने शेयर किया था, जिसे अब तक 81 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- क्यों अपना मज़ाक बनवा रहे हो. दूसरे ने लिखा, भाई के लिए मेट्रो में नलके का भी जुगाड़ किया जाए. एक ने तो मज़े लेते हुए लिखा- बस लाइफ में इतना ही कॉन्फि़डेंस चाहिए. इस वीडियो पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताएं.

Advertisement

Watch: महिला ने शादी का जोड़ा जलाकर मनाया अपने तलाक का जश्न

Featured Video Of The Day
"दोहरा रवैया क्यें?" - Adani को लेकर KTR का Rahul Gandhi को तीखा पत्र