अंडा फोड़ते ही अंदर से निकल पड़ा बिच्छुओं का झुंड, वीडियो देख लोगों की निकल गईं चीखें

क्या आपने कभी अंडे से बिच्छुओं का झुंड निकलते देखा है. अगर आपका जवाब न है, तो इस वीडियो को देखना तो बनता है, जो इन दिनों चर्चा में है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

सोचिए क्या हो जब अंडा फोड़ते ही, उसमें से कुछ ऐसी चीज निकल आए, जिसके बारे में आपने सपने में कभी कल्पना नहीं की हो, तो यकीनन हैरानी होना तो लाजिमी है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका रहा है, जिसमें एक शख्स अपने हाथ में लिए एक अंडे को फोड़ता नजर रहा है, लेकिन अंडे के फूटते ही उसके अंदर से एक के बाद एक बिच्छू बाहर आने लगे. वीडियो देख लोग हैरान होने के साथ-साथ कन्फ्यूज भी हो रहे हैं.

यहां देखें वीडियो


क्या आपने कभी अंडे से बिच्छुओं का झुंड निकलते देखा है. अगर आपका जवाब न है, तो इस वीडियो को देखना तो बनता है, जो इन दिनों चर्चा में है. वीडियो में बिच्छू अंडे से निकलते दिखाई दे रहे हैं, जिस पर भरोसा करना शायद मुश्किल हो सकता है. वीडियो में आप देखेंगे कि, सबसे पहले एक शख्स हाथ में लिए अंडे को चम्मच की मदद से फोड़ता नजर आता है, जिसके अगले ही पल अंडा फूटते ही उसमें से कई बिच्छू निकलने लगते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो bilal.ahm4d नाम की आईडी से शेयर किया गया है. 

Advertisement

एक दिन पहले इस वीडियो को अब तक 50 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आखिर वो अंडे के अंदर कैसे घुसे.' वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस वीडियो को फेक बता रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Yamuna पर दिल्ली का असली चैलेंज क्या है? | Hum Log