शावर के शौकीन शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, गैस वाले चूल्हे का नहीं देखा होगा ऐसा गजब इस्तेमाल

शख्स ने जो जुगाड़ लगाया है उसे देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी और आप भी कहेंगे भाई वाह गजब है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शख्स ने बनाया चूल्हे से शावर, वीडियो वायरल

हमारे देश में लोग ऐसे-ऐसे जुगाड़ लगाते हैं, जिन्हें देख होश उड़ जाते हैं. ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स अपने बाथरूम में बड़े ही मजे से शावर से नहाता नजर आ रहा है. लेकिन ये शावर कोई सामान्य शावर नहीं बल्कि जुगाड़ से बना एक कमाल का शावर है. शख्स ने जो जुगाड़ लगाया है उसे देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी और आप भी कहेंगे भाई वाह गजब है.

नहीं देखा होगा ऐसा शावर

@maximum_manthan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में एक शख्स बाथरूम के अंदर शावर से बड़े इत्मिनान से नहाता नजर आता है. उसने बाथरूम में एक अनोखा शावर लगा रहा है, जिसे उसने गैस वाले चूल्हे से बनाया है. चूल्हे के बर्नर को शावर की तरह यूज किया गया है और पाइप की मदद की से इसमें पानी जा रहा है. बर्नर से सच में ऐसे ही पानी गिर रहा है, जैसे आमतौर पर बाथरूम में लगे शावर्स से गिरता है.

देखें Video:

आए मजेदार कमेंट्स

वीडियो को देख लोग दंग हैं और अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. वीडियो पर अब तक साढ़े 6 लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं और कमाल के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, बिहारी है भाई कुछ भी कर सकता है. दूसरे ने लिखा, गजब की टेक्नोलॉजी है. तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, गैस कनेक्शन लगा लेता तो गर्म पानी का जुगाड़ हो जाता. एक अन्य ने लिखा, बड़े खतरनाक लोग हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Atiq का बेटा Asad Ahmad Encounter पर पूर्व DGP Prashant Kumar का बड़ा खुलासा | Syed Suhail
Topics mentioned in this article