Man Set Unique jugaad to Beat The Heat: देश के कई हिस्सों में इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिससे आम लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में लोग गर्मी से राहत पाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला देसी जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कुएं के अंदर लटकती खटिया पर लेटकर गर्मी से छुटकारा पा रहा है.
गर्मी भगाने का देसी जुगाड़ (viral desi jugaad video)
यह अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम पर @humour\_dukan नाम के पेज से शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने कुएं के अंदर मजबूत रस्सियों के सहारे अपनी खाट को लटका दिया है और वह उसी पर आराम से लेटा हुआ है. कुएं की ठंडी हवा और वातावरण से राहत पाने के लिए उसने यह देसी तरीका अपनाया है. मजे की बात यह है कि वह व्यक्ति कुएं के बीचोंबीच ऐसे आराम कर रहा है, जैसे किसी लक्जरी स्पा में रेस्ट ले रहा हो. उसके चेहरे पर डर का नामोनिशान तक नहीं है.
यहां देखें वीडियो
युवक ने कुंए में लटकाई खटिया (man hangs cot inside well)
वीडियो में यह जुगाड़ जितना मजेदार लग रहा है, उतना ही खतरनाक भी है, क्योंकि अगर रस्सी ज़रा सी भी ढीली होती या संतुलन बिगड़ता, तो वह शख्स सीधे गहरे कुएं में गिर सकता था, लेकिन जनाब गर्मी से इतने परेशान थे कि खतरे की परवाह किए बिना अपनी 'कूलिंग सेटिंग' को पूरी तरह एंजॉय कर रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.
जुगाड़ से कर दी गर्मी की छुट्टी (desi summer tricks)
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, भाई ने तो गर्मी से लड़ने के लिए ultimate jugaad निकाल लिया. वहीं एक अन्य ने मजाक में कहा, अगर गलती से गिर गया तो सारी गर्मी एक साथ निकल जाएगी. कुछ यूजर्स ने इसे 'भारतीय देसी इंजीनियरिंग' का बेस्ट उदाहरण बताया. जहां एक ओर ये वीडियो हंसी का जरिया बन गया है, वहीं यह यह भी दिखाता है कि लोग किस हद तक जाकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश करते हैं. यह देसी जुगाड़ भले ही अनोखा हो, लेकिन इसके साथ खतरों की पूरी गारंटी भी जुड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें:-यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा?