सोशल मीडिया (Social Media) पर रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे. गर्मी में एक शख्स किंग कोबरा (King Cobra) को नहलाता नजर आया. वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा गर्मी में नल के पास बैठा है और एक शख्स उस पर पानी की बाल्टी डाल रहा है. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
शख्स को ट्रेंड सांप पकड़ने वाला बताया जा रहा है. देखा जा सकता है कि वह कैसे कोबरा के सिर पर हाथ फेर रहा है और फिर पानी डाल रहा है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वीडियो साझा करते हुए सुशांत नंदा ने लोगों को चेतावनी दी कि घर पर इस तरह का स्टंट न करें. उन्होंने लिखा, 'खतरनाक हो सकता है. कृपया कोशिश न करें.'
देखें VIDEO:
51 सेकंड का ये वीडियो को रविवार को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 76 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 177 लोगों से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.