भारी भरकम अजगर के साथ नहाते दिखा शख्स, Video देख लोग बोले- कहीं भारी न पड़ जाए ये यारी

Chilling With A Python: चौंका देने वाले इस वीडियो में एक शख्स को विशाल अजगर के साथ बाथटब में नहाते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोग हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बड़े अजगर के साथ बाथटब में नहाता दिखा शख्स, आगे जो हुआ उसे देख निकल जाएंगी चीखें

Man Bathing With Python In Bathtub: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को बाथटब में एक विशाल अजगर के साथ नहाते हुए देखा जा सकता है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है और लोग इसे देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे बहादुरी मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे जानलेवा 'पागलपन' बता रहे हैं.

खतरनाक अजगर के साथ नहा रहा था शख्स (Python viral video)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को therealtarzann नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें एक शख्स बड़े ही आराम से बाथटब में बैठा है और उसके साथ एक विशाल पीले से रंग का अजगर भी मौजूद है. पानी में दोनों एक साथ चिल्ल करते नजर आ रहे हैं. वीडियो से ऐसा लग रहा है मानो दोनों की गहरी दोस्ती हो. हालांकि, इसे देखने वालों के मन में डर पनपना लाजिमी है. वीडियो को शेयर करते हुए इसके साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है, 'एक अलग ही नहाने का अनुभव.' यह वीडियो न सिर्फ रोमांच पैदा करता है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि क्या वाकई इंसान और खतरनाक जानवरों के बीच ऐसा रिश्ता संभव है?

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो देख दंग रह गए लोग (python bath video)

इस वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह की राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये तो 'पागलपन' है. जान बची तो लाखों पाए. वहीं दूसरे ने कहा, शायद यह आदमी इंसानों से ज्यादा सांपों पर भरोसा करता है. एक और यूजर ने लिखा, यह सब मूर्खता है, अपनी जान को खतरे में डालना बहादुरी है, ऐसा बिल्कुल मत सोचना. यह वीडियो एक बार फिर इस बात को लेकर चर्चा का विषय बना है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में लोग अपनी जान को भी दांव पर लगाने से नहीं कतराते.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla