सूट पहनकर महंगी कार से उतरा शख्स, घर पहुंच पत्नी ने धुलवाए बर्तन, IPS बोला - 'पति की ज़िन्दगी' - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. शख्स सूट पहनकर महंगी कार से उतरा और बर्तन साफ करने लगता है. इस वीडियो को IPS ऑफिसर दीपांशू काबरा (Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सूट पहनकर महंगी कार से उतरा शख्स, घर पहुंच पत्नी ने धुलवाए बर्तन, IPS ने दिया ऐसा रिएक्शन - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. शख्स सूट पहनकर महंगी कार से उतरता है. घर पहुंचते ही पत्नी उसका कोट उतारती है. फिर वो सीधे किचन में जाता है और बर्तन साफ (Husband Washes Utensils) करने लगता है. इस मजेदार वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशू काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि महंगी कार से शख्स उतरता है. वो सूट पहना हुआ है. वो स्टाइल से उतरकर घर में दाखिल होता है. उसके चेहरे पर मुस्कान होती है. पत्नी भी हंसते हुए आती है और उसका कोट उतारती है. उसके बाद शख्स सीधे किचन में दाखिल होता है. वो सिंक की तरफ जाता है और बरतन धोने लगता है. 

आईपीएस ऑफिसर दीपांशू काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'पति की जिन्दगी.'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 2 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....

https://twitter.com/ipskabra/status/1366720250666835968

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar