Man Take Selfie With Lion: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति जंगल में शेर के पास जाकर सेल्फी लेने की कोशिश करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स शेर के बेहद करीब पहुंच जाता है और मोबाइल फोन से सेल्फी लेने की कोशिश करने लगता है. हालांकि, वीडियो यही खत्म हो जाता है. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो जाती है और अब यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
बिना डरे शेर संग सेल्फी (Man Lion Selfie Video)
यह वीडियो लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स की चाहत में लोग अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकिचाते. शेर जैसे खतरनाक जानवर के पास जाकर सेल्फी लेना न केवल मूर्खता है, बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोगों ने इसे 'बेवकूफी की हद' बताया है, जबकि कुछ ने कहा कि 'ऐसे लोगों को खुद की जान की कोई परवाह नहीं होती'. एक यूजर ने लिखा, लाइक्स के लिए जान जोखिम में डालना समझदारी नहीं है.
यहां देखें वीडियो
क्या ज़रूरत थी भाई? (Sher Sang Li Selfie)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो humaidalbuqaish नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 40 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, शेर जिस पेड़ पर चढ़ा है उसकी शाखा बहुत मजबूत है. हालांकि, जानवरों के साथ ऐसे खतरनाक स्टंट करना न केवल खुद के लिए जोखिम भरा है, बल्कि यह जंगली जानवरों के व्यवहार को भी प्रभावित कर सकता है. ऐसे वीडियो को देखकर युवा वर्ग भी प्रभावित हो सकते हैं और बिना सोचे-समझे ऐसे कदम उठा सकते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी