शख्स ने पूछा- क्या 10 हजार रु में कार बना सकते हैं ? आनंद महिंद्रा ने अपने जवाब से लोगों का दिल जीत लिया

यह सब तब शुरू हुआ जब राज श्रीवास्तव नाम के एक ट्विटर यूजर ने महिंद्रा को 10 हजार रुपये से कम कीमत में कार बनाने के लिए कहा. हालांकि यह निस्संदेह स्पष्ट है कि यह एक कभी न पूरी होने वाली रिक्वेस्ट थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शख्स ने पूछा- क्या 10 हजार रु में कार बना सकते हैं ? आनंद महिंद्रा ने अपने जवाब से लोगों का दिल जीत लिया

उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) अपने 9.2 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स को हंसाने में कभी असफल नहीं होते हैं. चाहे उनका सेंस ऑफ ह्यूमर हो या व्यंग्यात्मक टिप्पणी, महिंद्रा ग्रुप के ट्विटर प्रोफाइल के अध्यक्ष वास्तव में एक रत्न हैं. इस बार, महिंद्रा ने एक ट्विटर यूजर के सवाल का मजाकिया जवाब देकर लोगों को हैरान कर दिया है. महिंद्रा का ये जवाब जानने के बाद तो आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.

यह सब तब शुरू हुआ जब राज श्रीवास्तव नाम के एक ट्विटर यूजर ने महिंद्रा को 10 हजार रुपये से कम कीमत में कार बनाने के लिए कहा. हालांकि यह निस्संदेह स्पष्ट है कि यह एक कभी न पूरी होने वाली रिक्वेस्ट थी, लेकिन महिंद्रा ने अपने ही अंदाज में सवाल का जवाब दिया.

उन्होंने मुस्कुराते हुए इमोजी के साथ लिखा, "हमने और भी बेहतर किया है; 1.5K से कम कीमत की बनाया” ट्वीट के साथ, उन्होंने महिंद्रा थार के खिलौना मॉडल की तस्वीर अटैच की जो ऑनलाइन बेची जाती है.

क्या आपको भी इस ट्वीट पर हंसी आ रही है? तो आप अकेले नहीं हैं. इस ट्वीट को 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं. महिंद्रा के मजाकिया अंदाज की तारीफ करते हुए भी लोग पीछे नहीं हटे. बहुतों ने आसानी से बताया, कि वे खिलौना मॉडल कैसे खरीदना चाहते थे.

बेंगलुरु में भारी बारिश बनी आफत, लोगों की जिंदगी हुईं बेहाल

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final IND vs NZ: New Zealand ने India को दिया 252 Runs का Target