शख्स बोला, 'लॉकडाउन में बीवी झगड़ा करती है', तो ऊपर से आवाज़ आई - 'कोरोना स्कीम चालू है, ऊपर आ जा' - देखें मज़ेदार VIDEO

हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक शख्स कृष्णा भगवान के सामने अपनी परेशानियां गिना रहा है. जिसके बाद ऊपर से ऐसी आवाज आती है, जिसको सुनकर शख्स डरकर भाग जाता है. वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शख्स बोला, 'लॉकडाउन में बीवी झगड़ा करती है', आवाज़ आई - 'कोरोना स्कीम चालू है, ऊपर आ जा' - देखें VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई मजेदरा वीडियो छाए रहते हैं. बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार ट्वीट और जोक्स शेयर कर, अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसको देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. वीडियो में एक शख्स कृष्णा भगवान के सामने अपनी परेशानियां गिना रहा है. जिसके बाद ऊपर से ऐसी आवाज आती है, जिसको सुनकर शख्स डरकर भाग जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

वीडियो में, शख्स भगवान की मूर्ति के सामने आकर बैठता है और कहता है, 'हे भगवान, नोटबंदी में बहुत नुकसान हुआ, जीएसटी से तकलीफ है, पेट्रोल महंगा हो गया, शेयर मार्केट में घाटा हुआ, बिजली वाले परेशान कर रहे हैं, लॉकडाउन चालू है, बीवी झगड़ा करती है... मैं क्या करूं भगवान.' तभी ऊपर से आवाज आती है, 'देख भाई, तेरे को नीचे नहीं जम रहा हो तो ऊपर आजा. कोरोना की स्कीम अभी चालू है.' फिर शख्स डरकर उठता है और कहता है, 'नहीं, नहीं प्रभु सब ठीक है.' इतना कहकर वो चला जाता है.

हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यदि आपके लिए बहुत कुछ गलत हो रहा है...'

देखें Video:

इस वीडियो को उन्होंने 21 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 15 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: Rohit Sharma को लेके Shama Mohamed ने कह दी ये बात | NDTV India
Topics mentioned in this article