Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अपनी जान तक दांव पर लगा रहे हैं. वो चंद व्यूज के लिए ऐसी-ऐसी रील बना रहे हैं, जो बिल्कुल भी खतरे से खाली नहीं हैं. कभी लोग रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे हैं, तो कभी नदी में ऊंचाई से छलांग लगाने के लिए वीडियो बना रहे हैं. यहां, तक कि लोग फेमस होने के लिए ऐसे-ऐसे खतरनाक स्टंट वाले वीडियो भी बना रहे हैं, जिसे देखने के बाद किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाए. अब एक नौजवान ने वायरल होने के चक्कर में अपने मुंह पर ही ताला लगा लिया. मतलब उसने अपने होठों को फेवीक्विक से चिपका लिया.
वायरल होने के चक्कर में फंस गया (Man Seals His Lips Shut)
इस वीडियो को बडिस टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि दुकान में बैठा एक शख्स कैसे मजाक-मजाक में अपना नुकसान कर बैठा है. यह शख्स कैमरे के सामने अपने होठों पर फेवीक्विक लगाता है. पहले तो यह इसे फन समझता है और जब इसके होठ नहीं खुलते हैं, तो इसके बाद यह रोता हुआ भागता नजर आता है. इसकी आंखों में आंसू नजर आते हैं और होठों को खोलने की कोशिश में इसका चेहरा लाल पड़ जाता है. इस वीडियो पर 6.7 मिलियन व्यूज आए हैं और लोग इस पर जमकर कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
देखें Video:
लोगों ने ली चुटकी (Prank Video Viral)
इस वीडियो पर लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स इस पर इसकी चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'आखिरकार, इसका मुंह बंद करने का बढ़िया आईडिया इसे मिल ही गया'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आशा करता हूं कि इससे इसे बड़ा सबक मिला होगा, इससे बुरा इसके साथ कुछ और नहीं हो सकता'. तीसरे यूजर ने लिखा है, मैं भी इसे ट्राई करूंगा'. चौथे ने लिखा, 'भाई मुंह के साथ-साथ आंख पर भी लगा लेता'. अब लोग शख्स के इस कारनामे के चलते ऐसे ही चुटकी ले रहे हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं. इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा लगों ने लाइक कर लिया है.
ये Video भी देखें: