शख्स ने झुककर खाना किया ऑफर तो हिरण ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- सम्मान की भाषा सब समझते हैं

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक हिरण सामने खड़े शख्स की तरह झुक कर उसे सलाम करता नजर आ रहा है. ये नजारा देख आस-पास से गुजर रहे लोग दंग रह जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सम्मान दो सम्मान लो, इंसानों जैसे झुक कर सलाम करता है ये हिरण

Adorable Deer Viral Video: जानवर भले इंसानों की भाषा (human language) बोलना न जानते हों, लेकिन इंसानी जज्बात कई बार समझते हुए नजर आते हैं. कभी इंसानों के साथ उनकी गहरी दोस्ती (friendship) नजर आती है, तो कभी इंसानों की जिंदगी बचाने वाला भी कोई जानवर (Animal viral video) ही होता है. वहीं कुछ जानवर, इंसानों को देखकर उन्हीं की तरह एक्ट करना भी जानते हैं. सोशल मीडिया (social media) पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हिरण (deer) सामने खड़े शख्स की तरह झुक कर उसे सलाम करता नजर आ रहा है. ये नजारा देखकर आस-पास से गुजर रहे लोग रुक जाते हैं और इस हिरण को देख ताज्जुब करते हैं.

यहां देखें वीडियो

इंस्टाग्राम (Instagram reel video) पर unilad नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में जापान (Japan) का एक शख्स हिरण के सामने एक पेटीज (patty) लेकर खड़ा नजर आता है, लेकिन हिरण (animal Adorable reaction) को पेटीज खिलाने से पहले वह हिरण के आगे झुक कर उसे सलाम करता है. हैरत तो तब होती है, जब हिरण भी उस शख्स की तरह झुक कर उसे ग्रीट करता है. शख्स जितनी बार झुकता है, उतनी ही बार हिरण भी झुकता है. वहीं जब उसे लगता कि अब शायद ये शख्स उसे पेटीज नहीं देने वाला, तो वह बिना उसके झुके ही खुद से ही झुक कर सलाम कर लेता है, जिस पर शख्स उसे वह पेटीज (patties) खिला देता है. 

Advertisement

लोग बोले- ये तो इंसानों जैसे सभ्य हैं

इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद वीडियो पर 42 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं, वहीं लोग कमेंट कर इस नजारे पर हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, तीसरी बार झुकने के बाद मुझे लगा, अब तो इसे ये पेटी दे दो. वहीं दूसरे ने लिखा, जापान में जानवर भी इंसानों जैसे सभ्य हैं. तीसरे ने लिखा, शिंटो बौद्ध धर्म में इन्हें भगवान का दूत माना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindu Temple Attack को लेकर S Jaishankar ने कहा- Canada में चरमपंथी ताकतों को मिल रही राजनीतिक पनाह