जुगाड़ से पानी की टंकी को ही बना दिया गीज़र, देखकर लोग हैरान, बोले- बिजली का बिल तो बहुत मोटा आएगा भाई...

एक शख्स ने पानी गरम करने का ऐसा जुगाड़ किया, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं. शख्स ने पानी की टंकी को ही गीज़र बना दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जुगाड़ से पानी की टंकी को ही बना दिया गीज़र

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होगा. वैसे तो हर रोज़ जुगाड़ के नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन, अब जो जुगाड़ वायरल हुआ है, इसकी तो कोई कल्पना ही नहीं कर सकता है. दरअसल, एक शख्स ने पानी गरम करने का ऐसा जुगाड़ किया, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं. शख्स ने पानी की टंकी को ही गीज़र (Geyser) बना दिया. आइए देखते हैं क्या है ये जुगाड़...

आपमें से बहुत से लोग सर्दियों में पानी गरम करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं. जबकि बहुत से लोग घर में गीज़र लगवाते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी जो पानी गरम करने के लिए जुगाड़ का तरीका अपनाते हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर हमें एक ऐसा जुगाड़ देखने को मिला, जहां एक शख्स ने पानी की बड़ी टंकी को ही गीज़र बना दिया. वायरल हो रहे इस जुगाड़ को देख जहां कुछ लोग हैरत में पड़ गए हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे रिस्की भी बता रहे हैं.

देखें Video:

इस जुगाड़ वीडियो को इंस्टाग्राम पर j_a_n_u_rajbhar नाम के पेज से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अबतक 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 5 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने सबसे पहले टंकी के निचले हिस्से में एक छेद करके उसमें इमर्शन रॉड को फिट कर दिया है. अब जब शख्स इस रॉड को ऑन करेगा तो उसकी हीट से धीरे-धीरे टंकी का पानी गर्म होने लगेगा. यूजर्स इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा - यमलोक को बुलावा. दूसरे ने कहा- बिल बहुत मोटा बैठ जाएगा. कई यूजर्स ने कहा, कि भाई इसमें तो करेंट आ सकता है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack का गद्दार टीचर! | कौन है Mohammed Yusuf Kataria? | Top News | Breaking News
Topics mentioned in this article