बेटा मैं ही तुम्हारी मम्मा हूं...मेकअप के बाद मां को पहचान नहीं पाया बेटा, गोद में दहाड़े मार मारकर रोया बच्चा

Funny Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला मेकअप कर के जब अपने बच्चे के सामने जाती है, तो बच्चा डर जाता है और चीखें मार-मारकर रोने लग जाता है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेकअप के बाद अपनी ही मां को नहीं पहचान पाया बेटा, फूट फूटकर लगा रोने, देखें वीडियो

Son Couldnt Recognize His Mother After Makeup: आजकल दूसरे से ज्यादा सुंदर दिखने की चाह में लोग कई बार जरूरत से ज्यादा मेकअप कर के लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं. कई बार ये मेकअप जहां कुछ लोगों को हूर की परी बना देता है. वहीं कई बार लोग इस ओवर मेकअप के चक्कर में हंसी के पात्र बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कभी कोई मेकअप टिप्स देकर इंटरनेट पर हिट हो रहा और जमकर लाइक्स बटोर रहा है. वहीं कई बार कुछ लोग अजीबोगरीब मेकअप के कारण वायरल हो जाते हैं, जिनमें लोग तरह-तरह के मीम्स बनाने में पीछे नहीं हैं. हाल ही में मेकअप से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला मेकअप कर के जब अपने बच्चे के सामने जाती है, तो बच्चा डर जाता है और चीखें मार-मारकर रोने लग जाता है.

मेकअप के बाद मां का चेहरा देख घबराया बच्चा (son cries over mother makeup look)

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर ये तो समझा जा सकता है कि, मेकअप में अपनी मां को देखकर बच्चा उन्हें पहचान नहीं पाता और अंजान इंसान समझकर जोर-जोर से रोने लगता है. आखिर में बच्चे को इस तरह रोता देखकर मां उसे अपने परिवार के दूसरे सदस्य की गोदी में दे देती है. वीडियो में मेकअप की महिला लग तो बेहद खूबसूरत रही है, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह है बच्चा, जो मेकअप में अपनी मां को पहचान ही नहीं पाया. वीडियो में कैमरे की तरफ देखकर महिला कहती है कि, मेरा बेटा मुझे पहचान ही नहीं रहा है. वहीं वीडियो में मां का रिएक्शन देखने लायक है. वह कहती हैं, हे भगवान! ई का हो गया?

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गोद में दहाड़े मार मारकर रोया बच्चा (mother son viral video)

वीडियो में महिला अपने बेटे को कहती है कि, वह उसकी मां है. मगर बच्चा रोना बंद ही नहीं करता. बाद में बच्चे को चुप कराने के लिए कोई और उसे गोद ले लेता है, तब जाकर बच्चा चुप होता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो thejusticmemes and theindianlaugh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है,  'अरे दीदी.' इंटरनेट पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, मेकअप करने की क्या जरूरत है. 

Advertisement

ये भी देखें:- जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

Featured Video Of The Day
Salman Khan की Shooting साइट में घुसा शख्स, पुलिस ने पकड़ा | Breaking News | NDTV India