पल भर में रो देता है, तो पल भर में हंस देता है, आख़िर ये बच्चा कौन है, जो सबको चौंका रहा है?

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्चे को एक साथ रोते और हंसते देखा जा रहा है. आप भी इस वीडियो को देख मुस्कुरा उठेंगे. आइए इस वीडियो पर नजर डालते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बच्चे हर रूप में प्यारे लगते हैं. कभी-कभी उनका अजीबोगरीब तरीके से रोना देख हंसी फूट पड़ती है तो कभी उनकी मासूम सी हंसी हमें इमोशनल कर देती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्चे को एक साथ रोते और हंसते देखा जा रहा है. आप भी इस वीडियो को देख मुस्कुरा उठेंगे. आइए इस वीडियो पर नजर डालते हैं.

देखें वायरल वीडियो

मासूमियत के फैन बन रहे लोग

वीडियो में दिख रहा ये बच्चा घाना का रहने वाला है, जिसका नाम अल्बर्ट ओफोसू नेकेटिया है. सात साल के अल्बर्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां से कुछ मांगते हुए रोता है और फिर तुरंत जोर-जोर से हंसने लगता है. दरअसल, वह जैसे ही रोता है उसकी दादी उसे खुश करने के लिए गाना गाने लगती है और वह हंसने लग जाता है.

लोग बोले- चेहरे पर मुस्कान तैर गई

वीडियो को लेकर एक दिलचस्प बात ये भी है कि अल्बर्ट का ये वीडियो उसके अंकल ने बनाया है, जिन्होंने अपना मोबाइल बेच दिया था. उसके बाद दुकानदार ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ये वीडियो इतनी तेजी वायरल हो रहा है कि अल्बर्ट इंटरनेट सेंसशन बन गया है. रोते-रोते उसके हंसने का अंदाज और उसकी मासूमियत देख लोग उसके फैन बन गए हैं. ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो को 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ये वीडियो मेरे चेहरे पर हंसी ले आया. वहीं एक यूजर ने लिखा, कितना मासूम है, वायरल तो होना ही था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: महागठबंधन में कई सीटों पर हो रही Friendly Fight | INDIA Bloc | RJD | Congress