पिंजरे से आज़ादी और नदी में छलांग, सुंदरबन में बाघ की रिहाई का रोमांचक वीडियो

Tiger Jumps Into River Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बाघ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ को बिना रुके नदी में लंबी छलांग लगाते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाघ ने लगाई नदी में छलांग, जंगल की गोद में लौटता दिखा आज़ाद जानवर

Tiger majestic leap into river: पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के मैनग्रोव जंगलों में एक बाघ को रेस्क्यू के बाद दोबारा जंगल में छोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. यह सिर्फ एक रिहाई नहीं, बल्कि प्रकृति की गोद में लौटती आज़ादी की दास्तान है, जिसे देखकर इंटरनेट इमोशनल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाव पर मौजूद वन विभाग की टीम बाघ को पिंजरे से आज़ाद करने की तैयारी कर रही है, जैसे ही दरवाज़ा खुलता है, बाघ बिना रुके नदी में एक शेर जैसी छलांग लगाता है और फिर बेफिक्र होकर तेज़ी से पानी को चीरता हुआ जंगल की ओर बढ़ता है. कैमरे में उसकी तैराकी की शक्ति और दिशा का गज़ब संतुलन साफ देखा जा सकता है.

बंगाल के सुंदरबन में बाघ की रिहाई का रोमांचक नज़ारा (sundarbans tiger release video)

वीडियो को शेयर किया है रिटायर्ड IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने लिखा, सुंदरबन में रेस्क्यू के बाद छोड़ा गया बाघ. यहां के बाघों ने मैंग्रोव इकोसिस्टम के अनुसार खुद को ढाला है और हमारी रेस्क्यू टेक्निक भी वैसी ही हो गई है. यह सिर्फ एक रेस्क्यू (sunderban tiger swimming video) नहीं, बल्कि ग्रीन सोल्जर्स की मेहनत और समर्पण की कहानी है. वीडियो को अब तक 50 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग इसके हर फ्रेम को सराह रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

रेस्क्यू मिशन का वीडियो वायरल (Tiger Released in Sundarbans Viral Video)

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, कैसे शानदार तरीके से नदी में कूदा. जैसे खुद को ताज़ा कर के वापस अपनी दुनिया में लौट रहा हो. दूसरे ने कहा, इतना एनर्जी देखकर लग रहा है कि यह कोई यंग टाइगर ( majestic tiger dive) है. एक भावुक कमेंट था, अगर मैं वहां होता, तो जाने से पहले उसे गले जरूर लगाता. इससे पहले भी एक तेंदुए का ड्रोन फुटेज वायरल हुआ था, जिसमें वो नदी पार करता दिखा था, लेकिन यह बाघ का वीडियो खास इसलिए है क्योंकि यह सुंदरबन की जटिल परिस्थितियों में संरक्षित वनों की सफलता का प्रतीक बन गया है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के 'डांस' पर BJP को चांस! Syed Suhail |Bharat Ki Baat Batata Hoon