मैं पीएम बनूंगा तो एग्जाम... बार-बार परीक्षा से दुखी बच्चे ने निकाली अपनी भड़ास, रोते हुए बोला- हमें भी तो जिंदगी जीनी है

वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चा काफी रोया हुआ है और उसकी आंखों में भी आंसू भरे हैं. वो बहुत दुखी होकर कह रहा है- दोस्तों हम बच्चों को भी जिंदगी जीनी है ना?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बार-बार परीक्षा से दुखी बच्चे ने निकाली अपनी भड़ास

पढ़ाई का प्रेशर जब पढ़ता है, तो बच्चे ही क्या बड़े भी परेशान हो जाते हैं. आजकल तो बच्चों पर पढ़ाई का कुछ ज्यादा ही प्रेशर होता है. आए दिन उन्हें सरप्राइज टेस्ट, प्रोजेक्ट, असाइनमेंट और दूसरी परीक्षाएं देनी पड़ती हैं. ऐसे में कई बार वो बहुत परेशान भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ इस बच्चे के साथ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये बच्चा बार-बार हो रहे एग्जाम से इतना ज्यादा परेशान हो गया कि एक वीडियो में उसने अपनी जमकर भड़ास निकाली.

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चा काफी रोया हुआ है और उसकी आंखों में भी आंसू भरे हैं. वो बहुत दुखी होकर कह रहा है- दोस्तों हम बच्चों को भी जिंदगी जीनी है ना? हमें भी तो जिंदगी जीनी है ना लेकिन एग्जाम पे एग्जाम...एग्जाम पे एग्जाम. जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा ना तो एग्जाम बैन कर दूंगा. तभी उसके पापा बगल में आकर खड़े होते हैं और कहते हैं  मैंने कहा था एक्टिंग करनी है, तुम सीरियस क्यों हो जाते हो एग्जाम का नाम लेते ही.

देखें Video:

Advertisement

अब सोशल मीडिया पर बच्चे का यही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @avi.rashi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 4 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 33 मिलियन बार देखा जा चुका है और 20 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बच्चे के अंदर वास्तविकता झलक रही है मेरा, वोट तो इसी को मिलेगा. दूसरे यूजर ने लिखा- पूरे दिल से एक्टिंग की है. तीसरे यूजर ने लिखा- मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं. 

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Top News 17 May 2025: India Pakistan Ceasefire | Shahbaz Sharif | Operation Sindoor | Turkey | India
Topics mentioned in this article