बालों में गजरा और आंखों में चश्मा चढ़ाकर महिला ने किया गजब का डांस, वीडियो देख झूम उठे लोग

वीडियो में साड़ी पहनी महिला बालों में गजरा और आंखों पर चश्मा लगाकर बिंदास मूड में डांस करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला ने अपने जबरदस्त डांस से सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

रील के इस जमाने में आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई डांस के रंग में रंगा नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर रोजाना डांस से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल होते रहते हैं, इनमें से कुछ वीडियो दिल छू लेते हैं, तो कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें एक महिला अपने जबरदस्त डांस से गर्दा उड़ा रही हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक महिला गजब का डांस कर रही है. वीडियो में महिला के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स वाकई कमाल के हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में साड़ी पहनी महिला बालों में गजरा और आंखों पर चश्मा लगाकर बिंदास मूड में डांस करती नजर आ रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर की गई है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. महिला के इस कमाल के डांस वीडियो को इसी साल 25 अप्रैल को शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 77 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कुछ यूजर्स उनके डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

ये भी देखें- धनुष, करीना और जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mauni Amavasya Controversy: Shankaracharya ने Yogi पर किया हमला! Mic On Hai