IPL में माही ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सोशल मीडिया यूज़र्स बोले- धोनी है हमारा असली GOAT

धोनी ने आईपीएल में 213 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 199 मैच में सीएसके के लिए कप्तानी तो वहीं 14 मैच में माही ने राइजिंग सुपरजायंट्स के लिए कप्तानी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
माही जैसा कोई नहीं!

MS Dhoni IPL captaincy Record: माही का नाम अगर रिकॉर्ड सिंह धोनी रख दिया जाए तो कुछ भी गलत नहीं होगा. माही एक अनोखे खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2023 के 17वें मैच में आज चेन्नई सुपरकिंग्स औऱ राजस्थान रॉयल्स के (CSK vs RR) बीच मुकाबला हो रहा है. आज के मैच में धोनी ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. धोनी (Dhoni) किसी एक टीम के लिए 200 मैच में कप्तानी करने वाले आईपीएल में पहले क्रिकेटर बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर वो ट्रेंड भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर माही की एक झलक भी दिख जाती है तो वो वायरल हो जाते हैं. आइए देखते हैं, माही के लिए कौन क्या लिख रहे हैं.

माही जैसा कोई नहीं

200 मैच में कप्तानी का रिकॉर्ड

माही है असली GOAT

धोनी की कप्तानी और विकेटकीपिंग

माही ने IPL में 213 मैचों में कप्तानी की है. 200 मैच में सीएसके के लिए कप्तानी की है वहीं 14 मैच में माही ने राइजिंग सुपरजायंट्स के लिए कप्तानी की थी. सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी का एक अलग ही जलवा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics