मार्केट में आ गया है मैग्गी आइस्क्रीम, वीडियो देखकर भड़क रहे हैं लोग

यूं तो मैग्गी पर कई लोगों ने प्रयोग किया है. कभी मैग्गी के साथ रुह आफजा मिलाकर तो कई बार मैग्गी के साथ दही डालकर. मैग्गी को लोगों ने मज़ाक बना कर रख दिया है. अभी हाल ही में मैग्गी से संबंधित एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

यूं तो मैग्गी पर कई लोगों ने प्रयोग किया है. कभी मैग्गी के साथ रुह आफजा मिलाकर तो कई बार मैग्गी के साथ दही डालकर. मैग्गी को लोगों ने मज़ाक बना कर रख दिया है. अभी हाल ही में मैग्गी से संबंधित एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैग्गी का आइसक्रीम रूप आ गया है. इस वीडियो को देखते ही लोग भड़क गए और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन देखने लायक है.

देखें आइसक्रीम वाली मैग्गी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मैग्गी के साथ दूध मिलाकर आइसक्रीम बना रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर thegreatindianfoodie नाम के ट्विटर यूज़र ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स भड़क कर कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?