27 साल बाद अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित ने फिर मिलाई ताल से ताल, वीडियो में है छोटा सा ट्विस्ट, जरा गौर से देखें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित डांस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस डांस में एक ट्विस्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस अमिताभ और माधुरी को देख आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज

अमिताभ बच्चन के फैन हैं या माधुरी दीक्षित के डांस के फैन हैं, तो जरा सोचिए इन दोनों स्टार्स की रीयूनियन कैसी होगी. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित अपने फेमस सॉन्ग पर डांस करते दिख रहे हैं. गाना है 'मेरे प्यार का रस जरा चखना, ओए मखना...' इस गाने पर दोनों स्टार्स ने जबरदस्त डांस किया है, लेकिन इस डांस में एक ट्विस्ट है, जिसे समझने के लिए आपको ये वायरल वीडियो जरा गौर से देखना होगा, तब ही आप समझ पाएंगे कि गाने में असल माजरा क्या है.

अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित का डांस

इंस्टाग्राम पर शशिकांत पेडवाल और मधु नाम के हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित नजर आ रहे हैं. दोनों साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के गाने 'मेरे प्यार का रस जरा चखना, ओए मखना...' पर डांस कर रहे हैं. माधुरी दीक्षित उसी तरह की मिनी ड्रेस पहनी हैं और अमिताभ बच्चन अपने बियर्ड लुक और ब्लू सूट में नजर आ रहे हैं. आप भी ये वीडियो देखकर दोनों के डांस के फैन हो रहे हों, तो वीडियो को एक बार और गौर से देख लें, तब ही आप ये जान पाएंगे कि असल में दोनों रियल अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित नहीं हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

हमशक्लों ने दिखाया जलवा

वीडियो में दिख रहे दोनों ही लोग असल में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित के हमशक्ल हैं. दोनों के अकाउंट्स पर अपने अपने फेवरेट सितारों की मिमिक्री करते हुए या हुबहू उसी तरह तैयार हुए बहुत से वीडियो देखे जा सकते हैं, जिनकी लोग जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, दोनों तो असली से भी ज्यादा असली लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, डुप्लीकेट कॉपी ने जबरदस्त काम किया है. कुछ यूजर्स ने ये भी पूछा कि वीडियो में गोविंदा कहां हैं.

Advertisement

ये भी देखें:-बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
HMPV Virus Cases in India: कितना खतरनाक है HMPV वायरस? Experts से समझिए HMPV की ABCD