ब्रिटिश काउंसिल की जॉब छोड़ सड़क पर लगाई चाय की रेहड़ी, पढ़ें दिलचस्प कहानी

MA English Chaiwali: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एमए इंग्लिश चायवाली शर्मिष्ठा घोष की कहानी को भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय खन्ना ने अपने लिंक्डइन अकाउंट से शेयर किया है. अपनी इस पोस्ट में शर्मिष्ठा से जुड़ी कई बातें शेयर करते हुए उन्होंने उनकी एक तस्वीर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ब्रिटिश काउंसिल की जॉब छोड़ सड़क पर लगाई चाय की रेहड़ी, पढ़ें MA English Chaiwali की ये दिलचस्प कहानी

MA English Chaiwali LinkedIn Post: जीवन में शिक्षा का काफी महत्व होता है. शिक्षा के बिना जीवन नीरस हो जाता है. हर कोई अच्छा पढ़ लिखकर अपने सपनों को उड़ान देना चाहता है. कई बार लोग अपने करियर को संवारने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. वहीं कुछ लोग अपने करियर को दरकिनार कर अपने पैशन को फॉलो करने में लग जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक लड़की ने किया, जिसने अपने सपनों को उड़ान देने के लिए कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसे देखकर आज कई लोग इंस्पायर हो रहे हैं. इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स करने वाली यह लड़की आज अपनी जॉब छोड़कर सड़क पर चाय का ठेला लगा रही है. इस एमए इंग्लिश चायवाली (MA English Chaiwali) की कहानी को भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय खन्ना ने लिंक्डइन पर शेयर किया है, जो लोगों के दिलों को छू रही है.

इस एमए इंग्लिश चायवाली का नाम शर्मिष्ठा घोष (Sharmistha Ghosh) बताया जा रहा है, जो अपने चाय-कैफे की चेन के सपने को पूरा करने में जुटी हुई हैं. यूं तो शर्मिष्ठा घोष इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट-ग्रेजुएट हैं, जो कि दिल्ली कैंट के गोपीनाथ बाजार में रेहड़ी पर एक छोटी सी चाय की दुकान चलाती हैं. बताया जा रहा है कि, वह पहले ब्रिटिश काउंसिल से जुड़ी थीं, लेकिन अपने स्टार्ट अप के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया. शर्मिष्ठा घोष का सपना है कि, एक दिन वह भी चायोस जितना बड़ा ब्रांड बनाकर अपना सपना पूरा करेगीं.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एमए इंग्लिश चायवाली शर्मिष्ठा घोष की कहानी को भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय खन्ना ने अपने लिंक्डइन अकाउंट से शेयर किया है. अपनी इस पोस्ट में शर्मिष्ठा से जुड़ी कई बातें शेयर करते हुए उन्होंने उनकी एक तस्वीर शेयर की है. पोस्ट में लिखा गया है कि, 'मैं यह देखकर बेहद उत्सुक हुआ और उनसे (शर्मिष्ठा) ऐसा करने के कारण के बारे में पूछा. फिर उन्होंने इस बारे में बताया कि, उनके पास इसे चायोस जितना बड़ा बनाने के लिए एक विजन और सपना है, जो फेमस टी सेटअप है. मुझे लगता है कि कोई भी काम छोटा नहीं है और ऐसे लोगों को दूसरों को प्रेरित करने के लिए हाइलाइट किया जाना चाहिए. अपने सपने को सच करने के लिए काम करने का जुनून और ईमानदारी होनी चाहिए. मैंने कई युवाओं को देखा है जो निराशा में हैं और कई नौकरी की तलाश में हैं. यह मैसेज उन तक जाना चाहिए.'

Advertisement

लिंक्डइन पर भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय खन्ना के इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. चार दिन पहले किए गए इस पोस्ट को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 940 लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं 632 लोगों ने इस पोस्ट को रीपोस्ट किया हैं. पोस्ट पर कई लोग शर्मिष्ठा घोष की तारीफ के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?