Viral video: ये पक्षी बच्चों की तरह रोता है, सुनने के बाद आपको विश्वास ही नहीं होगा

प्रकृति के कई रूप हैं, जिनपर कई बार हमें यकीन ही नहीं होता है. आज सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जिसे सुनने के बाद आप विस्वास नहीं कर पाएंगे. ये वीडियो एक पक्षी का है जो बच्चों की तरह रोता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जू में बच्चों की तरह रोता है ये पक्षी.

प्रकृति (Nature) के कई रूप हैं, जिनपर कई बार हमें यकीन ही नहीं होता है. आज सोशल मीडिया (Social media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ जिसे सुनने के बाद आप विश्वास नहीं कर पाएंगे. ये वीडियो एक पक्षी का है जो बच्चों की तरह रोता है. इस वीडियो को देखने और सुनने के बाद सबी लोग हैरत में हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.

आप भी इस वीडियो को सुनें

इस वीडियो को टैरोन्गो जू ने शेयर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्षी बच्चे की आवाज़ में  रो रही है. उसकी आवाज़ ऐसी है कि किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ये एक पक्षी की आवाज़ है.

इस वीडियो में जो पक्षी दिख रहा है उसका नाम लायर बर्ड है. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. और हज़ार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. इस वीडियो पर कई यूज़र्स ने बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Featured Video Of The Day
नेता जी अब गायब नहीं होंगे! UK MP creates AI Avatar for 24/7 Service | India में कब?
Topics mentioned in this article