कबाड़ और मिट्टी से बना डाली करोड़ों की कीमत वाली Luxury Car, Video देख आप भी खा जाएंगे धोखा

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ युवकों ने मिट्टी, प्लास्टिक और टीन के साथ अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए शानदार कार बना दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कबाड़ और मिट्टी से बना डाली करोड़ों की कीमत वाली Luxury Car

हुनर वो चीज है, जो आपको करोड़ों के बीच भी मशहूर कर देती है. आजकल टैलेंट का ज़माना है, हर कोई अपने टैलेंट से आगे बढ़ रहा है और पैसे कमा रहा है. ऐसे में जिसके अंदर भी क्रिएटिविटी है, उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं ही नहीं सकता. सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ युवकों के टैलेंट का शानदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इन युवकों ने मिट्टी, प्लास्टिक और लोहे से करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी कार बनाई है. जिसे देखकर ये पहचानना मुश्किल हो रहा है कि इसली कौन सी है और कौन सी है नकली. कबाड़ से बनी ये कार असली कार को भी मात दे रही है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ युवकों ने मिट्टी, प्लास्टिक और टीन के साथ अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए शानदार कार बना दी है, जो दिखने में बिल्कुल Bugatti कार की तरह ही लग रही है. इस कार को देखने के बाद तो असली-नकली में फर्क कर पाना भी लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक किस तरह एक जगह से मिट्टी ले आते हैं और उसका इस्तेमाल कार बनाने में करते हैं. इसके अलावा प्लास्टिक और टीन का भी उन्होंने इस्तेमाल किया है. उन्होंने कबाड़ में पड़ी एक कार के इंजन का जुगाड़ किया और फिर क्रिएटिविटी का ऐसा नमूना दिखाया कि लोग देखते ही रह गए. ये कार जब सड़क पर निकली, तो लोग हैरत में पड़ गए.

देखें Video:

वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘करोड़ों रुपए की Bugatti खरीदने की क्या जरुरत है, जब आप में अरबों की क्रिएटिविटी और स्किल्स हों!'. इस वीडियो को अब तक 33 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों ने वीडियो देखकर शानदार कमेंट्स भी किए हैं.

ये भी देखें : 85 साल के चिक्की विक्रेता ने इंटरनेट पर सबका दिल जीता, परिणीति का ध्यान भी खींचा

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Nikki की हत्या पर बेटे और बहन की गवाही, सामने आई सच्चाई! | Kachehri
Topics mentioned in this article