Lucky Ali ने शानदार अंदाज में गाया 'O Sanam', एक्टर बोला- 'कोई शब्द नहीं, बस देखो...' - देखें Video

लकी अली (Lucky Ali) का एक गाना 'ओ सनम' (O Sanam) सोशल मीडिया (Social Media) पर दिल जीत रहा है और 90 के दशक के बच्चों को फिर पुरानी यादों में ले जा रहा है. टेलीविजन अभिनेता आमिर अली (Aamir Ali) ने इस वीडियो को शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Lucky Ali ने शानदार अंदाज में गाया 'O Sanam', एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन - देखें Video

लकी अली (Lucky Ali) का एक गाना 'ओ सनम' (O Sanam) सोशल मीडिया (Social Media) पर दिल जीत रहा है और 90 के दशक के बच्चों को फिर पुरानी यादों में ले जा रहा है. 1996 में, लकी अली (Lucky Ali) ने ओ सनम के साथ लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई, जिसे अब तक के सबसे सफल भारतीय पॉप गीतों में से एक माना जाता है. 2020 में भी यह गाना सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया रहा. उनकी दोस्त नफीसा अली ने गोवा के अरम्बोल गांव में एक कार्यक्रम में उनके द्वारा ओ सनम (O Sanam) गाते हुए एक वीडियो साझा किया. टेलीविजन अभिनेता आमिर अली (Aamir Ali) की बदौलत अब उसी क्लासिक का एक वर्जन इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

इस हफ्ते की शुरुआत में, आमिर अली वर्तमान में गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने लकी अली के साथ एक इंस्टाग्राम पर ओ सनम गाते हुए एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया. उन्होंने पांच मिनट की क्लिप साझा करते हुए लिखा, 'हाल ही में मैं हमारे समय के फेवरेट सिंगर लकी अली से मिला. कोई शब्द नहीं, बस एक बार फिर से इस अद्भुत गीत का आनंद लें.'

देखें Video:

Advertisement

लकी अली के ओ सनम का नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसके अब तक 3.3 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. कई लोगों ने उनकी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी आवाज सुनकर मजा आ गया. यह गाना मुझे वापिस बचपन में ले गया.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया. बहुत शानदार.'

Advertisement

पिछले साल नवंबर में, लकी अली ने ओ सनम के एक अनप्लग्ड वर्जन को शेयर किया था, जिसके अब तक 3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं.

Advertisement

Advertisement

कुछ ही समय बाद उनकी दोस्त नफीसा अली ने लकी अली के वीडियो को शेयर किया, जहां वो गोवा में यही गाना गा रहे थे.

Featured Video Of The Day
Shimla Snowfall Live Video: बर्फ़बारी...मुसीबत भारी! देखें मौसम से जुड़े 9 बड़े Update