इटली के एक झील (Italian lake) से 70 साल बाद एक खोया हुआ गांव मिला है. यानि की ये गांव 70 साल पहले गायब हो गया था, जिसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं थी. अब इटली की झील में 70 साल बाद इसी गांव के अवशेष मिले हैं. रेसिया झील (Lake Resia), इटली (Italy) के दक्षिण टायरॉल (South Tyrol) के पश्चिमी भाग में स्थित एक कृत्रिम झील है, जो रेसचेन दर्रे (Reschen Pass) से लगभग 2 किमी दक्षिण में है. यह गांव साल 1950 में ही गायब हो गया था.
क्यूरोन (Curon) नामक इस गांव में दशकों पहले सैकड़ों लोग अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे. लेकिन जलविद्युत संयंत्र (hydroelectric plant) बनाने के लिए 70 साल पहले देश की सरकार ने एक बांध का निर्माण करवाया और इसके लिए दो झीलों को आपस में मिला दिया गया. दो झीलों के मिलने का नतीजा ये हुआ कि क्यूरोन गांव का अस्तित्व ही खत्म हो गया और ये गांव पूरी तरह से गायब हो गया.
देखें Photos:
पानी में गांव के डूब जाने से लोगों को दूसरे जगह विस्थापित किया गया. इस गांव के विस्थापित होने से करीब 400 लोग पास के एक दूसरे गांव में रहने के लिए चले गए. इटली में दक्षिण टायरॉल के पश्चिमी भाग में स्थित इस जलाशय में, जब दशकों बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ, तो इसके पानी को अस्थाई रूप से सुखाया गया. पानी को सुखाने के बाद इस गांव का अवशेष मिला.
बता दें, कि क्यूरोन गांव ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड के सीमा पर स्थित है. 14वीं शताब्दी के चर्च टॉवर के पानी से निकलने के कारण लेक रेसिया एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस गांव के इतिहास पर साल 2020 में नेटफ्लिक्स (Netflix drama) पर क्यूरोन नामक एक ड्रामा प्रसारित हुआ.