लॉकडाउन में दूल्हे ने किया ऐसा जुगाड़, बैंड बाजे के साथ बाजरे के खेत से निकाली बारात, IPS बोला- ‘मज़ा आ गया’ - देखें Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएगा. ये वीडियो एक बारात का है. जिसमें दुल्हा बैंड बाजे और बारातियों के साथ बाजरे के खेत के अंदर से अपनी बारात लेकर जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लॉकडाउन में दूल्हे ने किया ऐसा जुगाड़, बैंड बाजे के साथ बाजरे के खेत से निकाली बारात

कोरोनावायरस की वजह से देश के कई राज्यों में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है. लोगों को अपने रोजमर्रा के कामकाज में काफी मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. कहीं जाने के लिए ई पास बनवाना पड़ रहा है. यहां तक कि दुकानें भी बस कुछ घंटों के लिए खुलती हैं. ऐसे में जिनके घरों में शादी या फंक्शन है उन्हें तो बहुत परेशानी हो रही है. काफी लोगों ने शादियां टाल भी दी हैं.

वहीं, कुछ लोग लॉकडाउन में छिप छिपाकर कम मेहमानों के बीच शादियां कर भी रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएगा. ये वीडियो एक बारात का है. जिसमें दुल्हा बैंड बाजे और बारातियों के साथ बाजरे के खेत के अंदर से अपनी बारात लेकर जा रहा है.

देखें Video: 

ये वीडियो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘मजेदार बारात.' वीडियो में आप देखेंगे कि बाजरे के खेत से बैंड बाजे के साथ दूल्हा आ रहा है. दूल्हे के साथ बच्चे महिलाएं और काफी लोग नजर आ रहे हैं. सभी बारातियों की तरह सज हैं और बैंड बाजे वाले भी गाते बजाते हुए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी को रोक ही नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Child Trafficking पर NDTV की मुहिम: शहरों में फैला है गिरोह, बच्चों को बचाइए | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article